अजमेर में 73 लाख से सीसी सड़क का काम शुरू:विधायक बोलीं- सड़कें काफी टूटी-फूटी थी, अब लोगों को राहत मिलेगी
अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 39 और 37 में मंगलवार को सीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। दोनों वार्डों में करीब 73 लाख से सीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा। सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास अजमेर दक्षिण से विधायक अनीता भदेल की ओर से किया गया। इस मौके पर विधायक भदेल ने कहा कि सड़क निर्माण होने लोगों को काफी राहत मिलेगी। वार्ड 37 में 43 लाख से बनेगी सड़क विधायक अनीता भदेल ने कहा- वार्ड 39 में नंदलाल चौहान के घर से लेकर शिवाजी नगर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है। लगभग 30 लाख रुपए लागत राशि है। सीसी सड़क का निर्माण इसमें किया जाएगा। विधायक भदेल ने कहा कि इस कॉलोनी में सड़कें काफी क्षतिग्रस्त थे। इसके बाद कार्यकर्ताओं की ओर से इसकी जानकारी दी। इसके बाद इसकी राशि स्वीकृत करवा कर इसका काम शुरू करवा दिया है। सड़कों के निर्माण से आम जनता को सहूलियत होगी और स्थानीय लोगों को भी राहत मिल पाएगी। विधायक भदेल ने बताया कि मंगलवार को वार्ड 37 में भी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है। जिसमें करीब 43 लख रुपए आवंटित किए गए हैं। दोनों वार्डों में पीडब्ल्यूडी के माध्यम से कार्य किया जाएगा। अजमेर दक्षिण में 10 करोड़ के सड़कों के तहत करीब 73 लख रुपए की सड़कें तैयार किए जाएंगे।
अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 39 में मंगलवार को 30 लाख रुपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। दक्षिण विधानसभा से विधायक अनीता भदेल की ओर से यह शिलान्यास किया गया। इस मौके पर विधायक बादल ने कहा कि सड़क निर्माण होने शिवाजी नगर गली नंबर 6 के रहने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। विधायक अनीता भदेल ने कहा- वार्ड 39 में नंदलाल चौहान के घर से लेकर शिवाजी नगर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है। लगभग 30 लाख रुपए लागत राशि है। सीसी सड़क का निर्माण इसमें किया जाएगा। विधायक भदेल ने कहा कि इस कॉलोनी में सड़के काफी क्षतिग्रस्त थे। इसके बाद कार्यकर्ताओं की ओर से इसकी जानकारी दी। इसके बाद इसकी राशि स्वीकृत करवा कर इसका काम शुरू करवा दिया है। सड़कों के निर्माण से आम जनता को सहूलियत होगी और स्थानीय लोगों को भी राहत मिल पाएगी।