77वां गणतंत्र समारोह, 1200 छात्र- छात्राओं की प्रस्तुतियां रहेंगी आकर्षण
मुख्य सचिव वी श्रीनिवास ने तैयारियों को लेकर बैठक की जयपुर| राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह-2026 इस बार एसएमएस स्टेडियम में होगा। इसमें जर्मन ड्रिल और 1200 से अधिक छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। मुख्य सचिव वी श्रीनिवास ने इसकी तैयारियों को लेकर बैठक की। उन्होंने कहा कि 77वें गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों के अधिकारी अपने निर्धारित दायित्व को पूरा करते हुए आपसी समन्वय से कार्य करें। श्रीनिवास ने अधिकारियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी प्रमुख भवनों, दर्शनीय स्थलों तथा राजकीय कार्यालयों व प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर आकर्षक सजावट करने के निर्देश दिए। उन्होंने समारोह में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कहा। साथ ही, लोकभवन में आयोजित होने वाले एट होम कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में सामान्य प्रशासन सचिव नवीन जैन ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मुख्य समारोह में कार्यक्रमों की श्रृंखला में जर्मन ड्रिल का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा लगभग 1200 छात्र-छात्राओं के द्वारा कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। साथ ही, इस वर्ष एमजीडी सहित प्रमुख बैण्ड द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। बैठक में पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा सहित संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी तथा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। आरएसएमएम के 50 साल पूरे, कई आयोजन होंगे: मुख्य सचिव एवं चेयरमैन आरएसएमएम वी. श्रीनिवास ने मंगलवार को सचिवालय के चिंतन कक्ष में आरएसएमएम की 75वीं वार्षिक साधारण सभा और संचालक मण्डल की 421 वीं बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि आरएसएमएम द्वारा 35 लाख टन सालाना लाइम स्टोन का उत्पादन किया जा रहा है। 2024-25 में रॉक फास्फेट, लाइमस्टोन, जिप्सम और लिग्नाइट का 62 लाख टन उत्पादन किया गया है।
.
जयपुर| राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह-2026 इस बार एसएमएस स्टेडियम में होगा। इसमें जर्मन ड्रिल और 1200 से अधिक छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। मुख्य सचिव वी श्रीनिवास ने इसकी तैयारियों को लेकर बैठक की।