संगरिया पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी को पकड़ा:79 ग्राम सोना, 41 हजार नकद बरामद; पश्चिम बंगाल से गिरफ्तारी
हनुमानगढ़ की संगरिया पुलिस ने सोने की धोखाधड़ी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जाकिर हुसैन (45) निवासी शेरपुर, थाना नानूर, जिला बीरभूम के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से 79 ग्राम सोना और 41 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। यह मामला कृष्णा ज्वेलर्स के संचालक पंकज कुमार द्वारा 3 नवंबर को दर्ज कराया गया था। परिवादी ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि आरोपी जाकिर हुसैन पिछले करीब 10 माह से उनकी दुकान पर जेवर बनाने का काम कर रहा था। दुकान संचालक ने उसे कुल 600 ग्राम सोना जेवरात बनाने के लिए दिया था, जिसमें से 300 ग्राम सोना आरोपी पहले लौटा चुका था। शेष 300 ग्राम सोना आरोपी बाजार में कटिंग करवाने का बहाना बनाकर ले गया और उसके बाद वापस नहीं लौटा। काफी तलाश के बावजूद जब आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला, तो ज्वेलर्स संचालक ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी अमर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की सूचना के आधार पर जांच शुरू की। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पश्चिम बंगाल में छिपा हुआ है। मुखबिरों की मदद से उस पर नजर रखी गई और आखिरकार उसे शेरपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी जाकिर हुसैन की निशानदेही पर चोरी किया गया 79 ग्राम सोना और 41 हजार रुपए नकद बरामद किए गए। पुलिस का कहना है कि शेष सोने की बरामदगी और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं को लेकर विस्तृत जांच जारी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने बाकी सोना कहां खपाया और इस धोखाधड़ी में कोई अन्य व्यक्ति तो शामिल नहीं है। इस कार्रवाई में एएसआई देवेंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल सुखदेव सिंह, संजय कुमार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
हनुमानगढ़ की संगरिया पुलिस ने सोने की धोखाधड़ी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जाकिर हुसैन (45) निवासी शेरपुर, थाना नानूर, जिला बीरभूम के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से 79 ग्