ताईक्वांडो नेशनल प्रतियोगिता में कोटा के 8 खिलाड़ियों का चयन:13 से 15 तक दिल्ली में प्रतियोगिता में होने वाली चैंपियनशिप में दिखाएंगे प्रतिभा
कोटा जिले के ताईक्वांडो खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर फिर प्रतिभा का परचम लहराया है। कोटा डिस्ट्रिक्ट ताईक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि 13 से 15 जनवरी तक दिल्ली में नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगी। राष्ट्रीय स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता के लिए कोटा जिले के 8 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इस आयोजन के अंतर्गत 39वीं सब-जूनियर क्योरुगी ताईक्वांडो चैंपियनशिप एवं 14वीं नेशनल पूमसे ताईक्वांडो चैंपियनशिप-2026 का आयोजन किया जाएगा। इसमें देशभर से श्रेष्ठ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। कोटा के इन खिलाड़ियों का हुआ चयन प्रतियोगिता के लिए कोटा से प्रिंस शाक्यवाल, मान्य राठौर, प्रणवी मीणा, वेदिका धाकड़, आयशा नाज, वंशिका शर्मा, नितिन नरवाल एवं धैर्य सिंह जादौन को सलेक्ट किया गया है। इस अवसर पर राजस्थान ताईक्वांडो एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रवाना किया। अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया- राजस्थान टीम के कोच के रूप में अभिमन्यु शर्मा एवं आकाश नरवाल को शामिल किया गया है। कोटा के खिलाड़ियों के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन से जिलेभर के खेल प्रेमियों, अभिभावकों और ताईक्वांडो खिलाड़ियों में खुशी है। सभी को उम्मीद है कि कोटा के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
कोटा जिले के ताईक्वांडो खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर फिर प्रतिभा का परचम लहराया है। कोटा डिस्ट्रिक्ट ताईक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि 13 से 15 जनवरी तक दिल्ली में नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा।
.
प्रतियोगिता दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगी। राष्ट्रीय स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता के लिए कोटा जिले के 8 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इस आयोजन के अंतर्गत 39वीं सब-जूनियर क्योरुगी ताईक्वांडो चैंपियनशिप एवं 14वीं नेशनल पूमसे ताईक्वांडो चैंपियनशिप-2026 का आयोजन किया जाएगा। इसमें देशभर से श्रेष्ठ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
कोटा के इन खिलाड़ियों का हुआ चयन प्रतियोगिता के लिए कोटा से प्रिंस शाक्यवाल, मान्य राठौर, प्रणवी मीणा, वेदिका धाकड़, आयशा नाज, वंशिका शर्मा, नितिन नरवाल एवं धैर्य सिंह जादौन को सलेक्ट किया गया है। इस अवसर पर राजस्थान ताईक्वांडो एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रवाना किया।