झुंझुनूं में क्लास 8वीं तक स्कूली बच्चों की छुट्टियां बढ़ाईं:अब 13 जनवरी तक रहेगा अवकाश, कलेक्टर ने जारी किए आदेश
झुंझुनूं में तेज ठंड के कारण जिला कलेक्टर ने स्कूली बच्चों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने क्लास 1 से 8वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टियों को 13 जनवरी तक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। आदेश के अनुसार यह अवकाश जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू रहेगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए है। स्कूल के सभी शिक्षकों और अन्य गैर-शिक्षण स्टाफ को पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही स्कूल में यथावत समय पर आना होगा। मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने भी सख्त निर्देश दिए हैं कि यदि कोई भी स्कूल इन आदेशों की अवहेलना कर कक्षाएं संचालित करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि जिले में कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सुबह के समय घने कोहरे और ठंडी हवाओं के कारण स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने यह एहतियाती कदम उठाया है।
बढ़ती कड़ाके की ठंड और मौसम विभाग द्वारा जारी 'ऑरेंज अलर्ट' को देखते हुए जिला कलेक्टर छुट्टी बढ़ा दी है। जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश को 13 जनवरी तक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सुबह के समय घने कोहरे और ठंडी हवाओं के कारण स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने यह एहतियाती कदम उठाया है। जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह अवकाश जिले के सभी राजकीय (सरकारी) विद्यालय निजी (प्राइवेट) विद्यालय और सीबीएसई एवं अन्य बोर्ड से संबद्ध स्कूल में रहेगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए है। स्कूल के समस्त शिक्षक और अन्य गैर-शिक्षण स्टाफ पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि यदि कोई भी निजी स्कूल इन आदेशों की अवहेलना कर कक्षाएं संचालित करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।