अजमेर में मालेगांव की गैंग के 8 बदमाश गिरफ्तार:25 लाख के मोबाइल बरामद, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर करते थे वारदात
अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने उर्स मेले के दौरान जायरीन के मोबाइल चुराने वाली गैंग को पकड़ा है। महाराष्ट्र के मालेगांव की इस गैंग के 8 बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। गैंग से करीब 25 लाख रुपए कीमत के 54 मोबाइल बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक उर्स में चोरी, जेबतराशी की वारदातों को रोकने और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी वंदिता राणा ने टीम को निर्देश दिए थे। इसी क्रम में दरगाह थाना पुलिस ने सोमवार को मोबाइल चोरी के शातिर बदमाशों और जेबतराशों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। दरगाह थाना एसएचओ दिनेश जीवनानी के मुताबिक उर्स मेले में बाहर से आने वाली गैंग और बदमाशों पर नजर रखने के लिए विशेष टीम का गठन किया। मुखबिर और होटल संचालकों से संपर्क कर संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की। सूचना के आधार पर नासिक और मालेगांव महाराष्ट्र गैंग के पकड़े 8 आरोपियों से 54 कीमती मोबाइल बरामद किए। जिनकी कीमत करीब 25 लाख रुपए है। पुलिस ने इस मामले में शेख हुसैन निवासी गुलशेर नगर मालेगांव, नावेद अख्तर निवासी हीरापुरा मालेगांव, साहिल शाह निवासी तांबापुरा जलगांव, शेख फैसल निवासी मालेगांव, फैजान खान निवासी मालेगांव, शेख रफीक निवासी पवारवाड़ी मालेगांव, जावेद शाह निवासी मालेगांव और फैसल खान निवासी मनमाड़ जिला नासिक को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों पर पहले भी संपत्ति संबंधित मामले दर्ज हैं।
अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने उर्स मेले के दौरान जायरीन के मोबाइल चुराने वाली गैंग को पकड़ा है। महाराष्ट्र के मालेगांव की इस गैंग के 8 बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। गैंग से करीब 25 लाख रुपए कीमत के 54 मोबाइल बरामद किए गए हैं।
.

गैंग से करीब 25 लाख रुपए कीमत के 54 मोबाइल बरामद किए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक उर्स में चोरी, जेबतराशी की वारदातों को रोकने और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी वंदिता राणा ने टीम को निर्देश दिए थे। इसी क्रम में दरगाह थाना पुलिस ने सोमवार को मोबाइल चोरी के शातिर बदमाशों और जेबतराशों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया।
दरगाह थाना एसएचओ दिनेश जीवनानी के मुताबिक उर्स मेले में बाहर से आने वाली गैंग और बदमाशों पर नजर रखने के लिए विशेष टीम का गठन किया। मुखबिर और होटल संचालकों से संपर्क कर संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की। सूचना के आधार पर नासिक और मालेगांव महाराष्ट्र गैंग के पकड़े 8 आरोपियों से 54 कीमती मोबाइल बरामद किए। जिनकी कीमत करीब 25 लाख रुपए है।
पुलिस ने इस मामले में शेख हुसैन निवासी गुलशेर नगर मालेगांव, नावेद अख्तर निवासी हीरापुरा मालेगांव, साहिल शाह निवासी तांबापुरा जलगांव, शेख फैसल निवासी मालेगांव, फैजान खान निवासी मालेगांव, शेख रफीक निवासी पवारवाड़ी मालेगांव, जावेद शाह निवासी मालेगांव और फैसल खान निवासी मनमाड़ जिला नासिक को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों पर पहले भी संपत्ति संबंधित मामले दर्ज हैं।