बस से अहमदाबाद भेजा 8 तोला सोना, रास्ते में चोरी:ड्राइवर ने चैक किया तो बॉक्स खाली मिला, सीसीटीवी में कंडक्टर रास्ते में बैग उतारते हुए दिखा
शादी सीजन में जड़ाई के काम के लिए अहमदाबाद से भेजा गया सोना वापस जाते समय रास्ते में चोरी हो गया। इस मामले में जोधपुर ग्रामीण के खेड़ापा थाने की पुलिस ने खलासी को गिरफ्तार किया है। दरअसल, अहमदाबाद के रहने वाले जयदीप सुरेश कुमार सोनी ने रिपोर्ट दी कि उसने 8 तोला सोना घड़ाई और जड़ाई के काम के लिए अपने बीकानेर के रहने वाले रिश्तेदार रवि सोनी के पास 20 दिसंबर को मिलन बस के ड्राइवर रणवीरसिंह के जरिए भेजा था। रवि सोनी ने काम पूरा कर 25 दिसंबर को सोना वापस बस के ड्राइवर रणवीरसिंह के साथ अहमदाबाद भेजा, लेकिन जब ड्राइवर बस स्टैंड पहुंचा तो बॉक्स में से सोना गायब मिला। चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई ड्राइवर और फरियादी ने बस के सीसीटीवी फुटेज चैक किए तो कंडक्टर श्रवणसिंह रास्ते में जोधपुर के पास सोयला स्थित महाराज होटल के बाहर बैग उतारते हुए दिखाई दिया। इसके बाद फरियादी जयदीप सोनी ने जोधपुर के खेडापा थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी को किया गिरफ्तार थानाधिकारी लाखाराम ने बताया- आरोपी खलासी श्रवणसिंह पुत्र नखतसिंह निवासी नाथडाऊ को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शादी सीजन में जड़ाई के काम के लिए अहमदाबाद से भेजा गया सोना रास्ते में चोरी हो गया। इस मामले में पुलिस ने खलासी को गिरफ्तार किया है। दरअसल, अहमदाबाद के रहने वाले जयदीप सुरेश कुमार सोनी ने रिपोर्ट दी कि उसने 8 तोला सोना घड़ाई और जड़ाई के काम के लिए अपने बीकानेर के रहने वाले रिश्तेदार रवि सोनी के पास 20 दिसंबर को मिलन बस के ड्राइवर रणवीरसिंह के जरिए भेजा था। रवि सोनी ने काम पूरा कर 25 दिसंबर को सोना वापस बस के ड्राइवर रणवीरसिंह के साथ अहमदाबाद भेजा, लेकिन जब ड्राइवर बस स्टैंड पहुंचा तो बॉक्स में से सोना गायब मिला। चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई ड्राइवर और फरियादी ने बस के सीसीटीवी फुटेज चैक किए तो कंडक्टर श्रवणसिंह रास्ते में सोयला स्थित महाराज होटल के बाहर बैग उतारते हुए दिखाई दिया। इसके बाद फरियादी जयदीप सोनी ने खेडापा थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी को किया गिरफ्तार थानाधिकारी लाखाराम ने बताया- आरोपी खलासी श्रवणसिंह पुत्र नखतसिंह निवासी नाथडाऊ को गिरफ्तार कर लिया गया है।