राजस्थान में पारा एक डिग्री, ओस की बूंदें जमीं:8 शहरों में सीजन की सबसे सर्द रात, 4 जिले शीतलहर की चपेट में
राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। शनिवार को करौली में न्यूनतम तापमान 3.1 पर आ गया। चूरू, सीकर, झुंझुनूं और अलवर में तेज शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। कई शहरों में सुबह-सुबह ओस की बूंदें जम जा रही हैं। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं ने शनिवार को प्रदेश के 8 शहरों में सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज कराया। शेखावाटी और आसपास के जिलों में शीतलहर का सबसे ज्यादा असर रहा। सीकर जिले में पिछले पांच दिन से कड़ाके की ठंड जारी है, जहां तापमान जमाव बिंदु के बेहद करीब पहुंच गया है। फतेहपुर (सीकर) मौसम केंद्र के टेंपरेचर रीडर श्योपाल सिंह ने बताया कि आज (रविवार) सुबह न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पूरे प्रदेश में सबसे कम है। किसान सरसों और गेहूं की फसल को बचाने के लिए रात में तिरपाल लगा रहे हैं। आज सुबह तिरपाल पर बर्फ की परत जमी नजर आई। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने अगले दो-चार दिन तक राज्य में इसी तरह कड़ाके की सर्दी की आशंका जताई है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के उत्तर-पूर्वी जिलों में हल्के बादल और धुंध छाई रही। कमजोर धूप और सर्द हवाओं के कारण दिन में भी ठिठुरन महसूस हुई। शनिवार को सभी शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा सर्द इलाका करौली, पाली का रहा। यहां का न्यूनतम तापमान क्रमश: 3.1 और 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दौसा में न्यूनतम तापमान 4.7, बारां में 4.5, वनस्थली (टोंक) 4.8, अलवर में 5.2, सीकर में 5, भीलवाड़ा में 6.5, पिलानी (झुंझुनूं) में 6.6, कोटा में 7, चूरू में 6.8, श्रीगंगानगर में 8.2, नागौर में 5.3, सिरोही में 6.2, फतेहपुर (सीकर) में 5.4 और अजमेर में 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इन शहरों में रही सीजन की सबसे सर्द रात मौसम केन्द्र जयपुर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को पाली, भीलवाड़ा, टोंक, कोटा, उदयपुर, बारां, करौली, प्रतापगढ़ में सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ। इन शहरों में शुक्रवार की इस पूरे सीजन की सबसे सर्द रात रही। दिन में गलन, पारा 30 डिग्री से नीचे उत्तरी हवाओं के कारण शनिवार सुबह-शाम के अलावा दिन में कुछ शहरों में तेज धूप रहने के बावजूद भी गलन रही। बाड़मेर में शनिवार को अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जैसलमेर में 28, जोधपुर में 26.7, बीकानेर में 26.8, चूरू में 26.6, जालोर में 27, दौसा में 25.6, पाली में 27.2, चित्तौड़गढ़ में 26.8 और जयपुर में 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।