पहाड़ी में 8 साइबर ठग गिरफ्तार, घेरकर दबोचा:6 मोबाइल और 4 फर्जी सिम बरामद, जंगल में बैठकर कर रहे थे वारदात
डीग में एसपी ओमप्रकाश मीणा के निर्देशन में पहाड़ी पुलिस ने 'ऑपरेशन एंटीवायरस' अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने साइबर ठगी के ठिकानों पर दबिश देकर 8 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 6 मोबाइल फोन और 4 फर्जी सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार ये सभी ठग पुलिस की रडार से बचने के लिए पहाड़ों की तलहटी और जंगलों में छिपकर साइबर ठगी को अंजाम दे रहे थे। पहाड़ी पुलिस को सोमका और भेसेड़ा की पहाड़ियों में इनकी लोकेशन मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई। गिरफ्तार किए गए ठग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग कर विभिन्न तरीकों से ठगी करते थे। उनके जब्त किए गए मोबाइल फोन की जांच में कई सोशल मीडिया ऐप्स मिले, जिनका इस्तेमाल वे धोखाधड़ी के लिए करते थे। फोन की गैलरी में 16 लाख रुपए की ठगी से संबंधित स्क्रीनशॉट और अन्य तथ्य भी मिले हैं। पुलिस अब इन सभी साइबर ठगों से गहनता से पूछताछ कर रही है। जांच का उद्देश्य यह पता लगाना है कि इस गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं और उन्होंने अब तक कुल कितने रुपए की ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है।
डीग में एसपी ओमप्रकाश मीणा के निर्देशन में पहाड़ी पुलिस ने 'ऑपरेशन एंटीवायरस' अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने साइबर ठगी के ठिकानों पर दबिश देकर 8 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 6 मोबाइल फोन और 4 फर्जी सिम कार्ड बरामद किए गए ह
.
पुलिस के अनुसार ये सभी ठग पुलिस की रडार से बचने के लिए पहाड़ों की तलहटी और जंगलों में छिपकर साइबर ठगी को अंजाम दे रहे थे। पहाड़ी पुलिस को सोमका और भेसेड़ा की पहाड़ियों में इनकी लोकेशन मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार किए गए ठग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग कर विभिन्न तरीकों से ठगी करते थे। उनके जब्त किए गए मोबाइल फोन की जांच में कई सोशल मीडिया ऐप्स मिले, जिनका इस्तेमाल वे धोखाधड़ी के लिए करते थे। फोन की गैलरी में 16 लाख रुपए की ठगी से संबंधित स्क्रीनशॉट और अन्य तथ्य भी मिले हैं। पुलिस अब इन सभी साइबर ठगों से गहनता से पूछताछ कर रही है। जांच का उद्देश्य यह पता लगाना है कि इस गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं और उन्होंने अब तक कुल कितने रुपए की ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है।