भागवत कथा 8 फरवरी से, पोस्टर का श्रीजी महाराज ने किया विमोचन
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
जयपुर | डिग्गी रोड सांगानेर स्थित जगन्नाथपुरा में 8 फरवरी से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होगा। श्री श्यामशरण देवाचार्य महाराज (श्रीजी) कथा सुनाएंगे। निंबार्क भवन में श्रीमद भागवत कथा के पोस्टर का महाराज से विमोचन करवाया गया। अंकित शर्मा ने बताया कि पोस्टर विमोचन के दौरान हनुमान सहाय, जगदीश कंडीरा, रामप्रसाद शर्मा, डॉ महेश शर्मा, आशीष शर्मा, श्रीराम शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 14 फरवरी तक श्रीमद भागवत कथा होगी। जिसका समय दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक रहेगा। शाम को भंडारा प्रसादी का भी आयोजन होगा।
Bhagwat Katha From February 8, Poster Released By Shriji Maharaj
जयपुर3 घंटे पहले
कॉपी लिंक
जयपुर | डिग्गी रोड सांगानेर स्थित जगन्नाथपुरा में 8 फरवरी से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होगा। श्री श्यामशरण देवाचार्य महाराज (श्रीजी) कथा सुनाएंगे। निंबार्क भवन में श्रीमद भागवत कथा के पोस्टर का महाराज से विमोचन करवाया गया। अंकित शर्मा ने बताया कि पोस
.
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर