श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के 8वें स्थापना दिवस पर विचार गोष्ठी
भास्कर संवादाता| पाली श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन का आठवां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर रविवार को विचार गोष्ठी में सभी समाज के लोगों ने जाति बनाम जातिवाद पर अपने सकारात्मक विचार रखे। गोष्ठी में जाति नहीं, जातिवाद गलत है। सोच बदलनी है, समाज बचाना है और संगठन का उद्देश्य सेवा और राष्ट्रहित होना चाहिए का सन्देश दिया गया। पूर्व सांसद पुष्प जैन ने बताया कि जाति से समाज का विघटन नहीं होता है। जातिवाद से समाज में विकृति होती है। इस विचार गोष्ठी में मूल सिंह भाटी, त्रिलोक चौधरी, शिवराम जाट, भंवर राव, नवल किशोर रावल, प्रमुख महेश अवस्थी, राकेश परिहार और लूण सिंह सिंह राजपुरोहित सहित कई लोग मौजूद रहे।
.
श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन का आठवां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर रविवार को विचार गोष्ठी में सभी समाज के लोगों ने जाति बनाम जातिवाद पर अपने सकारात्मक विचार रखे। गोष्ठी में जाति नहीं, जातिवाद गलत है। सोच बदलनी है, समाज बचाना है और संगठन का उद्देश्य सेवा और राष्ट्रहित होना चाहिए का सन्देश दिया गया। पूर्व सांसद पुष्प जैन ने बताया कि जाति से समाज का विघटन नहीं होता है। जातिवाद से समाज में विकृति होती है। इस विचार गोष्ठी में मूल सिंह भाटी, त्रिलोक चौधरी, शिवराम जाट, भंवर राव, नवल किशोर रावल, प्रमुख महेश अवस्थी, राकेश परिहार और लूण सिंह सिंह राजपुरोहित सहित कई लोग मौजूद रहे।