बूंदी में अवैध चाइनीज मांझे के साथ एक गिरफ्तार:पुलिस ने 8 चरखी-गट्टा जब्त किए, मानव-पक्षी जीवन को खतरा
बूंदी पुलिस ने अवैध चाइनीज मांझे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सदर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को 8 चरखी-गट्टा चाइनीज मांझे के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला कलेक्टर के प्रतिबंध आदेशों के तहत की गई है। जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि हाल ही में सदर थाना पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान मारुति कॉलोनी, देवपुरा निवासी अविनाश सुमन (26) पुत्र छोटूलाल माली एक प्लास्टिक की थैली लेकर जा रहा था। पुलिस को देखकर वह भागने लगा, जिसे पीछा कर पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर अविनाश सुमन की थैली से विभिन्न रंगों की 8 चरखी-गट्टा चाइनीज मांझा बरामद हुआ। यह मांझा नायलॉन धागे से बना है और इस पर शीशे का लेप किया गया है, जिससे इसकी धार अत्यंत तेज हो जाती है। इस प्रकार का मांझा पतंग उड़ाने वाले लोगों और आसमान में उड़ने वाले पक्षियों के लिए अत्यंत खतरनाक होता है। इसी खतरे को देखते हुए जिला कलेक्टर बूंदी ने चाइनीज मांझे के क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध लगा रखा है। अविनाश सुमन के खिलाफ धारा 223(a) और 125 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
बूंदी पुलिस ने अवैध चाइनीज मांझे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सदर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को 8 चरखी-गट्टा चाइनीज मांझे के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला कलेक्टर के प्रतिबंध आदेशों के तहत की गई है।
.
जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि हाल ही में सदर थाना पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान मारुति कॉलोनी, देवपुरा निवासी अविनाश सुमन (26) पुत्र छोटूलाल माली एक प्लास्टिक की थैली लेकर जा रहा था। पुलिस को देखकर वह भागने लगा, जिसे पीछा कर पकड़ लिया गया।
तलाशी लेने पर अविनाश सुमन की थैली से विभिन्न रंगों की 8 चरखी-गट्टा चाइनीज मांझा बरामद हुआ। यह मांझा नायलॉन धागे से बना है और इस पर शीशे का लेप किया गया है, जिससे इसकी धार अत्यंत तेज हो जाती है।
इस प्रकार का मांझा पतंग उड़ाने वाले लोगों और आसमान में उड़ने वाले पक्षियों के लिए अत्यंत खतरनाक होता है। इसी खतरे को देखते हुए जिला कलेक्टर बूंदी ने चाइनीज मांझे के क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध लगा रखा है। अविनाश सुमन के खिलाफ धारा 223(a) और 125 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।