विदेशी-बबूल की आड़ में पेड़ काटने पर बवाल,8 घंटे धरना:ग्रामीणों ने लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा, अवैध रूप से दूसरे पेड़ भी काटने का आरोप
कोटा में विदेशी बबूल (जूली फ्लोरा) की आड़ में वन क्षेत्र से पेड़ काटने का लोगों ने विरोध किया। लोगों ने आठ घंटे तक धरना दिया। ग्रामीणों ने लकड़ी से भरा एक ट्रक भी पकड़ा। ग्रामीणों का आरोप है कि जूली फ्लोरा कटाई के लिए जारी टेंडरों की आड़ में कई ठेकेदार तय क्षेत्र से बाहर अवैध रूप से पेड़ काट रहे हैं। इससे जंगल तेजी से खत्म हो रहे हैं। कोटा ग्रामीण के सुल्तानपुर इलाके में रविवार को ग्रामीणों ने विराेध-प्रदर्शन किया। जूली फ्लोरा उन्मूलन अभियान के तहत हो रही पेड़ों की कटाई को लेकर किशोरपुरा गांव में ग्रामीणों और भारतीय किसान संघ ने विरोध जताया। ग्रामीणों ने लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा, दिया धरना ग्रामीणों ने रविवार सुबह किशोरपुरा गांव में लकड़ी से भरा एक ट्रक को पकड़ा। इसके बाद करीब आठ घंटे तक धरना दिया। सुल्तानपुर क्षेत्र के आटोन, कचनावदा और खुमला में जूली फ्लोरा उन्मूलन के लिए वन विभाग की ओर से टेंडर जारी किए गए। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ ठेकेदार अतिरिक्त भूमि पर कटाई कर रहे हैं। किशोरपुरा के ग्रामीणों ने जंगल से लकड़ी ले जा रहे एक ट्रक को शनिवार रात रोका। ड्राइवर से पूछताछ की, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर ट्रक को वहीं रोक लिया। आरोप - सूचना देने के बाद भी नहीं आए वन विभाग के अधिकारी ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद वन विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे नाराज ग्रामीण भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष जगदीश कलमंडा और रामप्रसाद झाला के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए। किसान संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि अवैध कटाई से जंगल उजड़ रहे हैं। नीलगाय व जंगली सूअर जैसे वन्यजीव गांवों की ओर आकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। धरने की सूचना पर पहले सुल्तानपुर सीआई दौलतराम साहू पहुंचे, लेकिन बात नहीं बनी। बाद में नायब तहसीलदार और एसडीएम दीपक महावर मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब ग्रामीण शांत हुए। वन विभाग की जमीन पर पेड़ काटने की मिली शिकायत सीसीएफ सोनम जोहरिहार ने बताया- कोटा प्रशासन ने किशोरपुरा ग्राम पंचायत के जाखड़ोन गांव में चारागाह की जमीन पर जंगली बंबूल के पेड़ और झाड़ियां काटने का टेंडर दिया था। चारागाह के अलावा वन विभाग की जमीन पर भी ठेकेदार के पेड़ काटने की शिकायत मिली। इस पर पिछले महीने कार्रवाई करते हुए एक ट्रक पकड़ा था। इसकी शिकायत कोटा जिला कलेक्टर को भी लेटर लिखकर अधिकारियों ने दी थी। लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों के पकड़े गए ट्रक की जांच की जाएगी कि वह कहां से पेड़ काटकर लेकर आया है।