बांसवाड़ा में 8 लाख का अवैध गांजा जब्त, युवक गिरफ्तार:घर पर दबिश देकर पकड़ा, गढ़ी पुलिस व डीएसटी की संयुक्त कार्यवाही
जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गढ़ी थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (DST) ने शनिवार को बड़ी संयुक्त कार्रवाई की है। टीम ने बोरी गांव में दबिश देकर एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 8 किलो 170 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है। जब्त गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 8 लाख रुपए आंकी जा रही है। खाट पर बैठकर गांजा तोल रहा था तस्कर डीएसटी प्रभारी विवेकभान सिंह के जरिए सूचना मिली थी कि बोरी गांव में शाहरुख खान नाम का व्यक्ति अपने घर पर गांजा बेच रहा है। सूचना पर गढ़ी थानाधिकारी तेजसिंह सांदू मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जब शाहरुख के घर पर दबिश दी, तो वह कमरे में खाट पर बैठा था और उसके पास एक पीले रंग का कट्टा व इलेक्ट्रॉनिक कांटा पड़ा था। तलाशी में निकला 8 किलो से ज्यादा गांजा पुलिस ने संदिग्ध कट्टे की तलाशी ली तो उसमें गांजे के पौधे के फल, फूल, डोडिया और बीज भरे मिले। वजन करने पर कुल 8 किलो 170 ग्राम गांजा पाया गया। वैध लाइसेंस या अनुमति पत्र नहीं होने पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मादक पदार्थ जब्त कर आरोपी शाहरुख (32) पुत्र शरीफ खान पठान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी यह खेप कहां से लाया था और जिले में किन-किन लोगों को सप्लाई करने वाला था। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान खमेरा थानाधिकारी महेन्द्रसिंह देवड़ा को सौंपा गया है। कार्रवाई में गढ़ी एसएचओ तेजसिंह सांदू, डीएसटी प्रभारी विवेकभान सिंह, मदनसिंह, सुमेरसिंह, नरेशचंद्र, महिला कॉन्स्टेबल मोनिका पाटीदार, परेश, खुशाल और ड्राइवर महेंद्र सिंह की मुख्य भूमिका रही।
जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गढ़ी थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (DST) ने शनिवार को बड़ी संयुक्त कार्रवाई की है। टीम ने बोरी गांव में दबिश देकर एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 8 किलो 170 ग्राम अवैध गां
.
खाट पर बैठकर गांजा तोल रहा था तस्कर
डीएसटी प्रभारी विवेकभान सिंह के जरिए सूचना मिली थी कि बोरी गांव में शाहरुख खान नाम का व्यक्ति अपने घर पर गांजा बेच रहा है। सूचना पर गढ़ी थानाधिकारी तेजसिंह सांदू मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जब शाहरुख के घर पर दबिश दी, तो वह कमरे में खाट पर बैठा था और उसके पास एक पीले रंग का कट्टा व इलेक्ट्रॉनिक कांटा पड़ा था।