भीलवाड़ा में नाकाबंदी तोड़कर भागी स्कोर्पियो में मिला मादक पदार्थ:तस्कर फरार, काले कट्टों में भरा 80 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त
भीलवाड़ा जिले में पुलिस नाकाबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का मामला सामने आया है। नाकाबंदी तोड़कर भागी एक स्कॉर्पियो का पीछा कर पुलिस ने उसमें से भारी मात्रा में डोडा चूरा बरामद किया, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। नाकाबंदी के दौरान भागी स्कॉर्पियो गुलाबपुरा थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि नेशनल हाईवे 148 डी पर नियमित नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान जोधपुर नंबर की एक स्कॉर्पियो पुलिस बैरिकेड तोड़कर तेज गति से निकल गई। संदिग्ध वाहन को देखकर पुलिस टीम ने तुरंत पीछा शुरू किया। ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर कुछ दूरी पर स्कॉर्पियो चालक वाहन को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर तलाशी ली। स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में डोडा चूरा बरामद वाहन की तलाशी के दौरान स्कॉर्पियो में रखे काले रंग के कट्टों से बड़ी मात्रा में अवैध डोडा चूरा मिला। थाने लाकर वजन करवाने पर इसकी मात्रा करीब 80 किलोग्राम पाई गई। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज पुलिस ने अवैध डोडा चूरा और स्कॉर्पियो को जब्त करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही फरार तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। तस्करी नेटवर्क की जांच जारी पुलिस का कहना है कि डोडा चूरा कहां से लाया गया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था, इसकी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तस्करी के बड़े नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। कार्रवाई में ये रहे शामिल इस कार्रवाई में गुलाबपुरा थाना प्रभारी संजय कुमार के साथ हेड कॉन्स्टेबल दीपेंद्र, कॉन्स्टेबल सुभाष, अवधेश, सुनील, रमेश, दिनेश और महेश शामिल रहे।
अवैध मादक पदार्थ की घर पकड़ के लिए भीलवाड़ा पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाइयों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी के तहत गुलाबपुरा थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे 148 D पर नाकाबंदी के दौरान एक स्कॉर्पियो का पीछा कर बड़ी मात्रा में डोडा चूरा बरामद किया है । पुलिस नाकाबंदी तोड़कर भागा ड्राइवर गुलाबपुरा थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी की जा रही थी, इस दौरान एक जोधपुर नंबर स्कॉर्पियो पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भाग निकला जिसका पुलिस टीम के द्वारा पीछा किया गया तो ड्राइवर के पास स्कोर्पियो छोड़कर फरार हो गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर इसमें काले कट्टों में बड़ी मात्रा में अवैध डोडा चूरा चुरा पाया गया। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू थाने लाकर वजन करवाने पर यह 80 किलोग्राम निकला। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते हुए अवैध डोडा चूरा और स्कॉर्पियो को जब्त किया है और इसमें सवार तस्करों की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं। ये थे टीम में शामिल कार्रवाई करने वाली टीम में गुलाबपुरा थाना प्रभारी संजय कुमार, हेड कांस्टेबल दीपेंद्र, कांस्टेबल सुभाष , अवधेश , सुनील , रमेश दिनेश और महेश शामिल रहे।