फलोदी में 80 किलो से ज्यादा डोडा पोस्त जब्त:बाप पुलिस और DST ने खेत से बरामद किया, 12 लाख कीमत; आरोपी फरार
फलोदी जिले में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत पुलिस ने 80.430 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 12 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया- यह कार्रवाई जिला विशेष टीम (DST) फलोदी और पुलिस थाना बाप की संयुक्त टीम ने की। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरहद सोनलपुरा राणेरी क्षेत्र में दबिश दी गई। यहां नाथूराम पुत्र सुखराम विश्नोई के खेत से डोडा पोस्त जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान आरोपी नाथूराम मौके पर नहीं मिला। पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है। पुलिस थाना बाप में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
फलोदी जिले में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत पुलिस ने 80.430 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 12 लाख रुपए आंकी गई है।
.
पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया- यह कार्रवाई जिला विशेष टीम (DST) फलोदी और पुलिस थाना बाप की संयुक्त टीम ने की।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरहद सोनलपुरा राणेरी क्षेत्र में दबिश दी गई। यहां नाथूराम पुत्र सुखराम विश्नोई के खेत से डोडा पोस्त जब्त किया गया।
कार्रवाई के दौरान आरोपी नाथूराम मौके पर नहीं मिला। पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है। पुलिस थाना बाप में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।