गींगला पुलिस ने 80 टन अवैध बजरी जब्त की:मौके पर ही प्रकरण दर्ज, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम की कार्रवाई
सलूम्बर जिले के गींगला थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध बजरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडणा के पास कोटा गांव में अरावली पर्वतमाला क्षेत्र से करीब 80 टन अवैध बजरी जब्त की गई। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हुई। गींगला थाना पुलिस ने कोटा गांव के पास खेत में अवैध रूप से जमा की गई बजरी को जब्त किया। मौके पर ही प्रकरण दर्ज किया गया। यह बजरी देवीलाल पटेल (निवासी कोटा) के खेत में रखी हुई पाई गई थी। अवैध भंडारण का खुलासा खनिज विभाग सलूम्बर के कार्यालय सहायक गोपाल डांगी की सूचना पर हुआ। उन्हें जानकारी मिली थी कि कोटा गांव के पास अवैध रूप से बजरी का भंडारण किया गया है। सूचना मिलते ही गोपाल डांगी गींगला थाना पहुंचे और पुलिस टीम के साथ मौके पर रवाना हुए। जांच में पाया गया कि खेत में लगभग 80 टन बजरी अवैध रूप से संग्रहित थी। मौके पर खनन या भंडारण की कोई वैध अनुमति प्रस्तुत नहीं की जा सकी। पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने मौके की जीपीएस लोकेशन पर अवैध बजरी का बड़ा भंडार पाया। राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार यह भूमि खसरा नंबर 365, खाता नंबर 19 पर स्थित है, जो देवीलाल पटेल के नाम दर्ज है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ माइंस एंड मिनरल एक्ट 1957 की धारा 4 व 21, एमएमडीआर एक्ट 2017 की धारा 54 व 60, और बीएनएस 2023 की धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के निर्देश पर अरावली क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि प्राकृतिक संसाधनों की लूट किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक जीवतराम को सौंपी गई है। इस कार्रवाई में गींगला थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह वाघेला, कॉन्स्टेबल शोभाराम, कॉन्स्टेबल शैलेंद्र कुमार और कॉन्स्टेबल हनुमानराम सहित पुलिस टीम शामिल थी।
सलूम्बर जिले के गींगला थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध बजरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडणा के पास कोटा गांव में अरावली पर्वतमाला क्षेत्र से करीब 80 टन अवैध बजरी जब्त की गई। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के निर्देश पर चलाए जा रहे