मोजम्बिक के शहर नांपूला में निजी सहभागिता के अन्तर्गत 800 विकलांगों को जयपुर फुट लगाकर चलने-फिरने योग्य बनाया जाएगा। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से जयपुर, थाईलैण्ड, हॉगकॉग और केन्या तथा मोजम्बिक की कुल सात कम्पनियों ने स्वर्गीय प्रदीप मेहता की स्मृति में साठ दिवसीय इस शिविर का आयोजन किया हैं। नाम्पूला के सेन्ट्रल हॉस्पिटल में चल रहे इस शिविर के लिए सुधीर कोठारी और केन्या तथा मोजम्बिक के व्यवसायी अनुराग जैन के अथक प्रयासों से शिविर हो सका। सुधीर कोठारी ने बताया कि ये शिविर 24 जनवरी तक चलेगा।
Jaipur Foot Will Be Fitted To 800 Disabled People In Nampula
जयपुर17 घंटे पहले
कॉपी लिंक
मोजम्बिक के शहर नांपूला में निजी सहभागिता के अन्तर्गत 800 विकलांगों को जयपुर फुट लगाकर चलने-फिरने योग्य बनाया जाएगा। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से जयपुर, थाईलैण्ड, हॉगकॉग और केन्या तथा मोजम्बिक की कुल सात कम्पनियों ने स्वर्गीय प्रदीप
.
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर