किशनगढ़ में मनाया जश्ने ख्वाजा और छठी शरीफ:814वें उर्स मुबारक पर देश में अमन-चैन की दुआ मांगी, बड़ी संख्या में जुटे अकीदतमंद
ख्वाजा गरीब नवाज की याद में जश्ने ख्वाजा और छठी शरीफ का आयोजन शनिवार को किशनगढ़ में श्रद्धा और सूफियाना माहौल के साथ किया गया। यह 814वें उर्स मुबारक के अवसर पर गांधीनगर क्षेत्र में ख्वाजा कॉलोनी, सिराना रोड स्थित मंसूरी जमातखाना के पास, सिटी फर्नीचर के समीप और देशवाली मोहल्ला सरकार होटल के पास सहित कई स्थानों पर हुआ। बड़ी संख्या में जुटे अकीदतमंद कार्यक्रम की शुरुआत कुरान पाक की तिलावत से हुई। इसके बाद सूफियाना कलाम, नात शरीफ और तकरीर पेश की गईं। फातिहा ख्वानी कर सलातो सलाम पढ़ा गया तथा देश में अमन, भाईचारे और खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई। बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने इसमें शिरकत कर आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव किया। इस अवसर पर इमाम फिरोज आलम, रहमत अली, कमरुद्दीन और नात खां नौशाद अजहरी सहित अन्य अतिथियों का माला पहनाकर और दस्तारबंदी कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पार्षद हमीदा बानो, समाजसेवी आजम कुरैशी और सदर हाजी खाजु भाई (मदीना मस्जिद) भी उपस्थित रहे। इन्होंने किया सहयोग कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में मोहम्मद यूसुफ कुरैशी, बबलू भाई, शौकत अली, मोहम्मद गफूर खान, इकबाल, अब्बास अली कादरी, नसरुद्दीन देशवाली, इस्लाम शेख, सलमान शेख, सलीम भाई, अय्यूब मंसूरी, हकीम नेताजी, सलीम कुरैशी (नेता), जमील अंसारी, हारून लुहार, सिकंदर, एडवोकेट आसिफ भाटी और इरफान छीपा सहित कई लोगों ने सहयोग किया। कार्यक्रम के दौरान लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें खीर, बिरयानी, बिस्किट और फलों का वितरण हुआ। अंत में आयोजकों मोहम्मद यूसुफ कुरैशी, नसरुद्दीन देशवाली, बबलू भाई, शौकत अली और सलीम भाई ने सभी आगंतुकों, सहयोगियों और अकीदतमंदों का आभार व्यक्त किया।
ख्वाजा गरीब नवाज की याद में जश्ने ख्वाजा और छठी शरीफ का आयोजन शनिवार को किशनगढ़ में श्रद्धा और सूफियाना माहौल के साथ किया गया। यह 814वें उर्स मुबारक के अवसर पर गांधीनगर क्षेत्र में ख्वाजा कॉलोनी, सिराना रोड स्थित मंसूरी जमातखाना के पास, सिटी फर्नीचर
.
बड़ी संख्या में जुटे अकीदतमंद कार्यक्रम की शुरुआत कुरान पाक की तिलावत से हुई। इसके बाद सूफियाना कलाम, नात शरीफ और तकरीर पेश की गईं। फातिहा ख्वानी कर सलातो सलाम पढ़ा गया तथा देश में अमन, भाईचारे और खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई। बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने इसमें शिरकत कर आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव किया।
इस अवसर पर इमाम फिरोज आलम, रहमत अली, कमरुद्दीन और नात खां नौशाद अजहरी सहित अन्य अतिथियों का माला पहनाकर और दस्तारबंदी कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पार्षद हमीदा बानो, समाजसेवी आजम कुरैशी और सदर हाजी खाजु भाई (मदीना मस्जिद) भी उपस्थित रहे।