जयपुर के होटलों का किराया 8.20 लाख तक पहुंचा:रूम की कीमत तीन गुना तक बढ़ी, फिर भी 31 दिसंबर के लिए नहीं मिल रहे कमरे
नए साल 2026 के जश्न को लेकर गुलाबी नगरी पूरी तरह सज-धजकर तैयार हो चुकी है। जयपुर के अधिकांश होटल अभी से हाउसफुल हो गए हैं। वहीं, बचे हुए कमरों की कीमतें दो से तीन गुना तक बढ़ चुकी हैं। होटल मैरियट में 9 से 12 हजार के रूम अब 18 हजार से 22 हजार तक मिल रहे हैं। बजट होटल से लेकर फाइव स्टार होटल और लग्जरी रिसॉर्ट तक में रूम अवेलेबिलिटी नाममात्र रह गई है। रेडिशन ब्लू होटल में 7 हजार के रूम 13 हजार से शुरू होकर 24 हजार तक पहुंच गए हैं। होटल ललित में 5 हजार से शुरू होने वाले रूम 12 हजार तक पहुंच गए हैं। यहां 29 हजार तक के रूम हैं। लीला पैलेस में 46 हजार का रूम 60 हजार का हो गया है। इसमें महाराजा सुइट की कीमत 8 लाख 20 हजार है। रामबाग में एक लाख का रूम डेढ़ लाख से ढाई लाख में मिल रहा है। हॉलिडे इन में 8 हजार का रूम 14 से 17 हजार तक मिल रहा है। होटल कारोबार से जुड़े सूत्रों के अनुसार, तीन महीने पहले ही बड़ी संख्या में कमरों की बुकिंग हो चुकी थी। हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और गुजरात से बड़ी संख्या में पर्यटक जयपुर में नया साल सेलिब्रेट करने पहुंच रहे हैं। फाइव स्टार होटल्स और रिसॉर्ट्स में स्पेशल न्यू ईयर पैकेज नए साल को खास बनाने के लिए जयपुर के फाइव स्टार होटल्स और रिसॉर्ट ने स्पेशल न्यू ईयर पैकेज तैयार किए हैं। इन पैकेजों में लाइव म्यूजिक और नामचीन डीजे की परफॉर्मेंस, गाला डिनर और वर्ल्ड कुजीन, पूल पार्टी और थीम नाइट्स, फैमिली व कपल स्पेशल पैकेज शामिल किए गए हैं। वहीं, शहर के रेस्टोरेंट और क्लब्स में भी 1,000 से लेकर 50,000 रुपए तक के न्यू ईयर नाइट पैकेज पेश किए गए हैं। कई क्लब्स ने देश के मशहूर डीजे और लाइव बैंड्स को जयपुर बुलाया है, जिससे युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। थीम बेस्ड पार्टियों का क्रेज इस बार जयपुर के कई होटल्स और रिसॉर्ट में थीम बेस्ड पार्टियों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें रॉयल थीम, व्हाइट पार्टी, रेट्रो नाइट, बॉलीवुड और ट्रेडिशनल राजस्थानी थीम शामिल हैं। इन पार्टियों में शामिल होने के लिए मेहमानों को ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य होगा। पर्यटकों को लुभाने के लिए होटल्स ने मनोरंजन के साथ-साथ एडवेंचर और लोकल एक्सपीरियंस को भी पैकेज का हिस्सा बनाया है। इनमें स्पोर्ट्स एक्टिविटीज, काइट फेस्टिवल, हॉर्स राइडिंग, कैमल राइडिंग जैसी गतिविधियां शामिल हैं, जो खास तौर पर विदेशी और आउटस्टेशन टूरिस्ट्स को खूब आकर्षित कर रही हैं। सेलिब्रिटी विजिट से बढ़ा क्रेज नए साल के जश्न के लिए जयपुर में कई सेलिब्रिटीज के पहुंचने की भी संभावना जताई जा रही है। इससे होटल्स और क्लब्स में होने वाली पार्टियों का क्रेज और भी बढ़ गया है। नए साल की डिमांड का असर यह है कि इस बार जयपुर में एक रात ठहरने के लिए टूरिस्ट को 5,000 से लेकर लाखों रुपए तक खर्च करने पड़ रहे हैं। खासकर फाइव स्टार होटल्स और प्रीमियम रिसॉर्ट में न्यू ईयर पैकेज की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। होटल व्यवसायियों का कहना है कि नए साल का यह सीजन पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए बेहद उत्साहजनक साबित हो रहा है। लंबे समय बाद इतनी बड़ी संख्या में बुकिंग और पर्यटकों की आमद से जयपुर एक बार फिर देश के प्रमुख न्यू ईयर डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। दिल्ली की जगह जयपुर में रौनक होटल एंड रेस्टॉरेंट एसोसिएशन राजस्थान के अध्यक्ष तरुण बंसल ने बताया कि जयपुर के सभी होटल फुल हैं। ट्रैफिक को लेकर अच्छा काम हुआ है, शहर में माहौल अच्छा नजर आ रहा है। पुलिस के साथ हमारी मीटिंग हुई थी, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाए, इसको लेकर सभी ने पोस्टर लगाए हैं। इस सीजन में 15 से 20 प्रतिशत तक कीमतें बढ़ाई गई है। जयपुर आने वालों में फैमिलीज की संख्या ज्यादा है। इस सीजन विदेशी टूरिस्ट ओवरऑल कम है। डोमेस्टिक और इवेंट्स की संख्या ज्यादा है, इससे देशभर से टूरिस्ट यहां पहुंचा है। हैरिटेज होटल्स की तरफ अब लोगों का रुझान बढ़ा है। ड्राइविंग हॉलीडे बढ़ गया है। लोग चार घंटे में जयपुर पहुंच रहे हैं। पॉल्यूशन का भी काफी फर्क पड़ा है, दिल्ली के टूरिस्ट ने जयपुर मूव किया है।