862 करोड़ से बनेगा महवा-राजगढ़ हाईवे का 4-लेन:NH-21 पर फ्लाईओवर समेत 3 बाईपास भी बनेंगे; कृषि मंत्री ने जताया आभार
केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने महवा-मंडावर-राजगढ़ हाईवे को 4-लेन बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 862.22 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि यह परियोजना राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग-921 के महवा-मंडावर-राजगढ़ सेक्शन पर लागू होगी। NH-21 पर बनने वाली इस सड़क में बाइपास, फ्लाईओवर और री-अलाइनमेंट शामिल हैं, जिससे क्षेत्र में यातायात, सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक की सुविधा में सुधार होगा। महवा बाईपास से कोठी नारायणपुर तक बनेगी सड़क यह परियोजना प्रस्तावित महवा बाईपास के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-21 के जंक्शन से शुरू होकर कोठी नारायणपुर के पास राज्य राजमार्ग-25 पर समाप्त होगी। सड़क के इस हिस्से को चौड़ा करने के साथ यातायात प्रवाह को सुगम बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है। फ्लाईओवर और बाइपास से सुधरेगा ट्रैफिक सिस्टम परियोजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग-921 के जंक्शन के पास NH-21 पर एक फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इसके साथ ही कुल 11.25 किलोमीटर लंबाई के तीन बाइपास भी प्रस्तावित हैं, जिनमें महवा बाइपास 4.8 किमी, मंडावर बाइपास 3.99 किमी और गढ़ी सवाईराम बाइपास 2.45 किमी शामिल हैं। माचड़ी मोड़ पर री-अलाइनमेंट से बढ़ेगी सुरक्षा सड़क की बनावट और ड्राइविंग सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए माचड़ी मोड़ पर 1.45 किलोमीटर लंबाई का री-अलाइनमेंट किया जाएगा। इससे दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी और वाहन चालकों को सुविधा मिलेगी। गड़करी से मिले थे कृषि मंत्री और विधायक महवा-राजगढ़ हाईवे के फोरलेन निर्माण की मांग को लेकर करीब 4 महीने पहले कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा और महवा विधायक राजेन्द्र मीणा ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी से मुलाकात कर फोरलेन निर्माण की मांग की थी। उस दौरान इन्होंने ग्राम पंचायत समलेटी, ठेकड़ा व अन्य पंचायतों से बाइपास निर्माण के सर्वे को मीन भगवान मंदिर की परिधि से बाहर करने को लेकर मांग की थी। ऐसे में बजट स्वीकृति मिलने पर कृषि मंत्री और महवा विधायक ने केन्द्रीय मंत्री का आभार जताया। महवा विधायक ने जताया आभार स्थानीय विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा कि पिछले दिनों केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर महवा विधानसभा क्षेत्र में महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं के निर्माण हेतु आग्रह किया गया था। इसी क्रम में आज महवा-मंडावर-राजगढ़ सेक्शन को पेव्ड शेल्डर सहित 4 लेन में विकसित किए जाने हेतु 862.22 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। परियोजना का यह कार्य क्षेत्रीय यातायात को सुगम बनाने, सड़क सुरक्षा में वृद्धि करने तथा आर्थिक गतिविधियों को गति प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस महत्वपूर्ण स्वीकृति के लिए सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का महवा की जनता की ओर से आभार-धन्यवाद। मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा के मार्गदर्शन में महवा क्षेत्र में सार्वजनिक अवसंरचना का निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण निरंतर प्रगति पर है, जो क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।