एक्ट्रेस कृति सेनन बहन की शादी के लिए उदयपुर आईं:बॉयफ्रेंड भी साथ दिखे; 9 जनवरी से शुरू होंगी रस्में, 11 जनवरी को फेरे लेंगी नूपुर
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी बहन की शादी के लिए बुधवार को उदयपुर पहुंचीं। उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर भी साथ दिखे। कृति की बहन एक्ट्रेस नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन की शादी होटल फेयरमोंट पैलेस में 11 जनवरी को होगी। शादी को लेकर कपल और रिश्तेदार शाम 6 बजे चार्टर से डबोक एयरपोर्ट पहुंचे। शादी के फंक्शन 9 जनवरी से शुरू हो जाएंगे। वहीं 11 जनवरी को दोनों विवाह बंधन में बंधेंगे। शादी रॉयल तरीके से होगी। इसमें दोनों के करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे। एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़े से स्वागत, फैंस की भीड़ कृति सेनन, उनकी बहन नूपुर और स्टेबिन के एयरपोर्ट पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों से उनका स्वागत किया गया। उनके साथ फोटो क्लिक कराने के लिए फैंस खासा उत्साहित दिखे। यहां से सभी होटल के लिए रवाना हो गए। फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से भी चुनिंदा नाम ही इस शादी में आएंगे। 13 जनवरी को मुंबई में होगा रिसेप्शन नूपुर सेनन ने खुद 3 जनवरी को बॉयफ्रेंड स्टेबिन से सगाई की घोषणा की थी। नूपुर ने खूबसूरत तस्वीरों के साथ सगाई की अनाउंसमेंट की थी। शादी की घोषणा के बाद कृति सेनन ने भावुक पोस्ट शेयर की थी। बताया जा रहा है कि इंडस्ट्री के लोगों के लिए मुंबई में रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी, जो 13 जनवरी को होगी। कृति ने लिखा था- मैं बहुत ज्यादा रोने वाली हूं शादी की घोषणा के साथ कृति ने नूपुर और स्टेबिन की तस्वीर शेयर कर लिखा था- 'आह, मैं बहुत ज्यादा रोने वाली हूं।' नूपुर सेनन ने 3 जनवरी को ऑफिशियल इंस्टाग्राम से सगाई की तस्वीरें पोस्ट की थीं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था- शायदों से भरी इस दुनिया में, मैंने अब तक का सबसे आसान ‘हां’ ढूंढ़ लिया। रॉयल वेडिंग से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें जोधपुरी सूट में रॉयल वेडिंग में पहुंचे ट्रम्प के बेटे:हाथी पर नाचा दूल्हा, नोरा और माधुरी दीक्षित की धमाकेदार परफॉर्मेंस; PHOTOS में शाही शादी उदयपुर के जग मंदिर पैलेस में अमेरिकी बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा की रॉयल वेडिंग संपन्न हुई। शादी की रस्में जग मंदिर पैलेस में हुईं। इस दौरान डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन के साथ पहुंचे। उन्होंने व्हाइट कलर का जोधपुरी सूट पहना। पूरी खबर पढ़ें विंटेज कार से मंडप तक पहुंचे चड्ढा,एक-दूजे के हुए राघव-परिणीति:बारात में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने किया डांस सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने 23 सितंबर 2023 को उदयपुर के लीला पैलेस में फेरे लिए। इससे पहले राघव की सेहराबंदी हुई। बारात ताज लेक पैलेस से लीला पैलेस पहुंची थी। (पूरी खबर पढ़ें)





