बाघिन एसटी-9 और टाइगर एसटी-15 की साइटिंग का VIDEO:सरिस्का टाइगर रिजर्व में नए साल में 5 जनवरी तक सफारी फुल; होटल एडवांस में बुक
अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व के जोन-1 स्थित घानका तिराहे के पास आज सुबह सफारी के दौरान बाघिन एसटी-9 और टाइगर एसटी-15 की साइटिंग हुई। टूरिस्ट ने सबसे पहले बाघिन एसटी-9 को देखा। कुछ देर बाद ही झाड़ियों से टाइगर एसटी-15 भी बाहर निकल आया। टाइगर ने भी कुछ देर पर्यटकों को देखा और फिर जंगल की तरफ गया। वहीं बाघिन एसटी-9 शिकार की मुद्रा में बैठ गई। बाघ-बाघिन को एक साथ देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे। बता दें कि सरिस्का टाइगर रिजर्व में 5 जनवरी तक सभी सफारी फुल हैं। बाघ-बाघिन की PHOTOS देखिए- जिप्सियों के पास से निकली बाघिन सरिस्का टाइगर रिजर्व में आज सुबह की पारी में दिल्ली, गुरुग्राम और जयपुर सहित अलग-अलग जिलों से करीब 150 पर्यटक आए थे। सभी घानका क्षेत्र में सफारी पर निकले थे। इसके बाद कुछ देर बाद करीब 300 पर्यटकों को तरुंडी ट्रैक के पास बाघिन एसटी-9 की साइटिंग हुई। इस दौरान पर्यटक पहले से ही वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए तैयार थे। आपस में यह कहते नजर आए कि अब टाइगर दिखाई देने वाला है। कुछ ही पलों में बाघिन जंगल से निकलकर ट्रेक पार करती हुई दूसरी ओर चली गई। जिप्सियों के पास से बाघिन को इतनी नजदीक देखकर पर्यटक बेहद उत्साहित हो गए। सरिस्का टाइगर रिजर्व में 5 जनवरी तक सभी सफारी फुल सरिस्का टाइगर रिजर्व में 5 जनवरी तक सभी सफारी फुल हैं। न्यू ईयर को लेकर आस-पास के होटल भी पूरी तरह बुक हैं। वहीं सिलीसेढ़ झील पर भी लगातार पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। झील के आसपास वाहनों को खड़ा करने तक की जगह नहीं बची है और बड़ी संख्या में पर्यटक बोटिंग का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। इसके अलावा अलवर के टहला क्षेत्र में भी न्यू ईयर को लेकर सभी होटल बुक हो चुके हैं। लगातार देसी-विदेशी पर्यटकों के पहुंचने से अलवर के पर्यटन क्षेत्रों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है।
अलवर के सरिस्का टाइगर रिज़र्व के ज़ोन-1 स्थित घानका तिराहे के पास मंगलवार सुबह सफारी के दौरान बाघिन एसटी-9 और टाइगर एसटी-15 की शानदार साइटिंग हुई। दोनों बाघों को एक साथ देखकर पर्यटक बेहद रोमांचित हो उठे और धीरे-धीरे उत्साह में आवाज़ें निकालने लगे। देखे तस्वीरें दरअसल, सबसे पहले बाघिन एसटी-9 पर्यटकों को दिखाई दी, जिसे देखकर पर्यटक इस सफारी को बेहद खास मान रहे थे। इसी दौरान पास की झाड़ियों से टाइगर एसटी-15 भी बाहर निकल आया। टाइगर ने कुछ देर पर्यटकों की ओर देखा और फिर वापस जंगल की ओर मुड़ गया। वहीं बाघिन एसटी-9 शिकार की मुद्रा में बैठ गई। यह नज़ारा देखकर पर्यटकों का रोमांच चरम पर पहुंच गया। यह दृश्य मंगलवार की सुबह की पारी का है, जब दिल्ली, गुरुग्राम और जयपुर सहित विभिन्न शहरों से करीब 150 पर्यटक घानका क्षेत्र में सफारी पर निकले थे। कई पर्यटकों ने इस यादगार पल को अपने मोबाइल फोन में वीडियो के रूप में कैद कर लिया। इसके बाद कुछ देर बाद करीब 300 पर्यटकों को तरुंडी ट्रेक के पास भी बाघिन एसटी-9 की साइटिंग हुई। इस दौरान पर्यटक पहले से ही वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए तैयार थे और आपस में यह कहते नजर आए कि अब टाइगर दिखाई देने वाला है। कुछ ही पलों में बाघिन जंगल से निकलकर ट्रेक पार करती हुई दूसरी ओर चली गई। जीप्सियों के पास से बाघिन को इतनी नजदीक देखकर पर्यटक बेहद उत्साहित हो गए। सरिस्का टाइगर रिज़र्व में 5 जनवरी तक सभी सफारी फुल हैं। न्यू ईयर को लेकर आसपास के होटल भी पूरी तरह बुक हैं। वहीं सिलीसेढ़ झील पर भी लगातार पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। झील के आसपास वाहनों को खड़ा करने तक की जगह नहीं बची है और बड़ी संख्या में पर्यटक बोटिंग का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। इसके अलावा अलवर के टहला क्षेत्र में भी न्यू ईयर को लेकर सभी होटल बुक हो चुके हैं। लगातार देसी-विदेशी पर्यटकों के पहुंचने से अलवर के पर्यटन क्षेत्रों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है।