बाड़मेर में 9 बाइक चोरी का खुलासा, 2 गिरफ्तार:8 मोटरसाइकिल बरामद, एक आरोपी के खिलाफ 2 किडनैपिंग केस
बाड़मेर जिले की सेड़वा पुलिस ने बाइक चोरी का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की 9 वारदातों का खुलासा करते हुए 8 बाइक को बरामद किया है। 5 बाइक बाखासर इलाके की, 3 बाइक सेड़वा इलाके में चोरी हुई थी। पुलिस के अनुसार सेड़वा झडपा निवासी जयराम पुत्र आसुराम ने 20 दिसंबर को रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया- 19 दिसंबर की रात में चोरों ने घर के पास खड़ी बाइक हीरो स्पलेंडर प्लस चुराकर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया। चोरों की तलाश शुरू की। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर सेड़वा थानाधिकारी प्रभुराम के नेतृत्व में टीम बनाई गई। सूचना व तकनीकी के आधार पर सबूत जुटाए गए। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए बाइक चोर अयूब खान पुत्र अमीर खान निवासी बीसासर पुलिस थाना धनाऊ व लियाकत उर्फ लियाकत पुत्र दिलावर निवासी सिहानिया सेड़वा को डिटेन किया गया। 8 चोरी की बाइक की बरामद पुलिस टीम ने आरोपियों से पूछताछ करने पर बाइक चोरी करना कबूल की। इसके अलावा सेड़वा के इलाके से 3 व पुलिस थाना बाखासर इलाके से 5 बाइक चुराना स्वीकार किया गया। इस पर पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 8 बाइक को बरामद किया है। वहीं एक बाइक बरामद करने की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा ही है। अयूब खान आला दर्जे का वाहन चोर आरोपी अयूब खान आला दर्जे का वाहन चोर है। इसके खिलाफ पहले से कुल 9 मामले दर्ज है। इसमें 7 वाहन चोरी 1-1 किडनैप के मामले दर्ज है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर ही है।
बाड़मेर जिले की सेड़वा पुलिस ने बाइक चोरी का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की 9 वारदातों का खुलासा करते हुए 8 बाइक को बरामद किया है। 5 बाइक बाखासर इलाके की, 3 बाइक सेड़वा इलाके में चोरी हुई थी। पुलिस के अनुसार सेड़वा झडपा निवासी जयराम पुत्र आसुराम ने 20 दिसंबर को रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया- 19 दिसंबर की रात में चोरों ने घर के पास खड़ी बाइक हीरो स्पेलंडर प्लस चुराकर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया। चोरों की तलाश शुरू की। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओ को लेकर सेड़वा थानाधिकारी प्रभुराम के नेतृत्व में टीम बनाई गई। सूचना व तकनीकी के आधार पर सबूत जुटाए गए। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए बाइक चोर अयुब खान पुत्र अमीर खान निवासी बीसासर पुलिस थाना धनाऊ व लियाकत उर्फ लयाकत पुत्र दिलावर निवासी सिहानिया सेड़वा को डिटेन किया गया। 8 चोरी की बाइक की बरामद पुलिस टीम ने आरोपियों से पूछताछ करने पर बाइक चोरी करना कबूल की। इसके अलावा सेड़वा के इलाके से 3 व पुलिस थाना बाखासर इलाके से 5 बाइक चुराना स्वीकार किया गया। इस पर पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 8 बाइक को बरामद किया है। वहीं एक बाइक बरामद करने की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा ही है। अयुब खान आले दर्जे का वाहन चोर आरोपी अयुब खान आले दर्जे का वाहन चोर है। इसके खिलाफ पहले से कुल 9 मामले दर्ज है। इसमें 7 वाहन चोरी 1-1 किडनैप के मामले दर्ज है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर ही है।