समदड़ी पुलिस की बजरी माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई:9 डंपर, 3 स्कॉटिंग वाहन जब्त, 16 लोग हिरासत में लिए गए
बालोतरा जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बजरी माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। लूणी नदी से अवैध खनन और परिवहन में लिप्त लोगों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने 9 डंपर और 3 स्कॉटिंग वाहन जब्त किए हैं। इस दौरान 16 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। समदड़ी थानाधिकारी नरपत दान चारण के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि लूणी नदी क्षेत्र से रात के अंधेरे में बड़े पैमाने पर बजरी का अवैध खनन कर उसे डंपरों के जरिए विभिन्न स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने पूरी रणनीति तैयार की। रात्रि के समय समदड़ी थाना क्षेत्र के जेठंतरी, कांकराला और समदड़ी इलाकों में पुलिस टीमों को तैनात किया गया। जैसे ही अवैध बजरी से भरे डंपर लूणी नदी क्षेत्र से निकलकर मुख्य मार्गों की ओर बढ़े, पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें रोक लिया। इस दौरान बजरी माफियाओं को रास्ता साफ होने की सूचना देने वाले स्कॉटिंग वाहन भी पकड़े गए। 16 लोग हिरासत में पुलिस ने कुल 9 डंपर और 3 स्कॉटिंग वाहन जब्त किए हैं। मौके से हिरासत में लिए गए 16 लोगों से अवैध खनन और परिवहन के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस पूछताछ से बजरी माफियाओं के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं। कार्रवाई रहेगी जारी थानाधिकारी नरपतदान चारण ने बताया कि अवैध बजरी खनन न केवल पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा है, बल्कि सरकारी राजस्व को भी भारी नुकसान पहुंचाता है। इस प्रकार की गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। पुलिस ने जब्त किए गए सभी वाहनों और हिरासत में लिए गए लोगों की जानकारी अग्रिम कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को भेज दी है। अब खनिज विभाग द्वारा नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें भारी जुर्माना, वाहन जब्ती की पुष्टि और अन्य दंडात्मक प्रावधान शामिल हो सकते हैं।
बालोतरा जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बजरी माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। लूणी नदी से अवैध खनन और परिवहन में लिप्त लोगों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने 9 डंपर और 3 स्कॉटिंग वाहन जब्त किए हैं। इस दौरान 16 लोगों को भी हिरासत में लिया गय