उदयपुर में 9 साल में बना श्री संस्कार भवन:5 करोड़ रुपए से ज्यादा की आई लागत, वक्ता बोले- ये श्रीमाली ब्राह्मण समाज के लिए एक स्थायी धरोहर
उदयपुर में रविवार को श्रीमाली ब्राह्मण समाज के सामाजिक और पारिवारिक आयोजनों के लिए बनाए गए श्री संस्कार भवन का लोकार्पण हुआ। करीब 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से टाइगर हिल इलाके में यह भवन बनाया गया है। जहां 39 रूम, 2 सभागार, गार्डन और यज्ञशाला, भोजनशाला पार्किंग समेत भविष्य की सभी आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। 2016 से इस भवन की नींव रखी गई थी। कार्यक्रम में समाज विभूति मुख्य मेहमान के रूप में खेम प्रकाश जोशी शामिल हुए, जबकि प्रेरणास्रोत सत्यनारायण श्रीमाली और प्रेमशंकर बोहरा विशिष्ट मेहमान के रूप में मौजूद रहे। MDS यूनिवर्सिटी के कुलपति रहे स्वर्गीय प्रो. विजय श्रीमाली ने देखा था सपना श्री संस्कार भवन संपत्ति व्यवस्था ट्रस्ट के अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली ने बताया कि यह भवन समाज के प्रमुख अग्रणी रहे एमडीएस यूनिवर्सिटी के कुलपति रहे स्वर्गीय प्रो. विजय श्रीमाली की ओर से देखे गए सपने का साकार रूप है। उनके साथ-साथ कई भामाशाहों के सहयोग से यह परियोजना पूर्ण हो सकी। आगे भी अलग-अलग चरणों में इसका निर्माण करवाया जाएगा। समाज को एक सूत्र में पिरोए रखने के लिए ये भवन कारगर होगा सिद्ध संस्कार भवन में सम्पूर्ण द्वितीय तल का निर्माण करवाने वाले सत्यनारायण श्रीमाली ने कहा कि समाज को एक सूत्र में पिरोए रखने, समाजजनों के सामूहिक और निजी कार्यक्रमों को सम्पन्न करने के लिए यह भवन बेहद उपयोगी सिद्ध होगा। श्री संस्कार भवन समाज के लिए एक स्थायी धरोहर वक्ताओं ने कहा कि श्री संस्कार भवन समाज के लिए एक स्थायी धरोहर है, जो आने वाली पीढ़ियों को संस्कार, एकता और संगठन की दिशा प्रदान करेगा। कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश महेंद्र देव, दिग्विजय श्रीमाली, दिनेश श्रीमाली, सुरेश श्रीमाली सहित प्रमुख अतिथिगण मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक जयप्रकाश श्रीमाली ने जानकारी दी कि प्रथम, द्वितीय और तृतीय तल के निर्माण में सहयोग करने वाले भामाशाहों के साथ-साथ भोजनशाला, रुक्मणी संस्कृति संकुल, कार्यालय कक्ष, मुख्य द्वार, यज्ञशाला, डोम एवं जल टंकी जैसे विकास कार्यों में योगदान देने वाले भामाशाहों का भी मंच से सम्मान किया गया। सहसंयोजक सुनीलदत्त श्रीमाली और सूर्यप्रकाश श्रीमाली ने बताया कि इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली और पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम आयोजन में ओमप्रकाश श्रीमाली, भावप्रकाश श्रीमाली, जमनालाल श्रीमाली, गणेश श्रीमाली, नर्बदा शंकर व्यास, भूपेंद्र श्रीमाली, देवेंद्र श्रीमाली की सक्रिय भूमिका रही। --------------- संबंधित ये खबर भी पढ़िए... श्रीमाली समाज को मिलेगा तीन मंजिला नया संस्कार भवन:कल लोकार्पण समारोह में समाज के भामाशाहों का किया जाएगा सम्मान उदयपुर में श्रीमाली समाज के बनाए श्री संस्कार भवन का लोकार्पण समारोह रविवार को आयोजित होगा। समारोह में भवन निर्माण में सहयोग देने वाले भामाशाहों का भी सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। टाइगर हिल स्थित श्री संस्कार भवन के लोकार्पण के बाद वहीं पर सम्मान समारोह का भी आयोजन होगा।(पूरी खबर पढ़ें)