बाघिन एसटी-9 को 500 से अधिक टूरिस्ट ने देखा, VIDEO:31st को सरिस्का में बुधवार होने के कारण सफारी रहेगी बंद, वाहनों की लगी लंबी कतारें
साल के आखिरी दिन 31st को बुधवार होने के कारण अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व में सफारी बंद रहेगी। इस तरह सरिस्का में 2025 की आखिरी सफारी मंगलवार को ही संपन्न हुई, जिसमें खास बात यह रही कि बाघिन ST-9 को 500 से अधिक टूरिस्ट ने देखा। सरिस्का पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या इतनी रही कि वाहनों की कतार करीब 500 मीटर तक लग गई और दिनभर में 1,000 से ज्यादा पर्यटक यहां पहुंचे। अब नए साल 2026 के पहले दिन 1 जनवरी को फिर से सफारी शुरू होगी, जिसके लिए बुकिंग जारी है। पहले देखिए कुछ PHOTOS थर्टी फर्स्ट के कारण सरिस्का में अतिरिक्त व्यवस्था सरिस्का के DFO अभिमन्यु साहरण ने बताया कि थर्टी फर्स्ट के कारण सरिस्का में अतिरिक्त व्यवस्था की है। ताकि आने वाले टूरिस्ट को परेशानी नहीं हो। टिकट विंडो पर भी अलग से कर्मचारी लगाए गए हैं। बाकी पार्क में सब व्यवस्था दुरुस्त हैं। सफारी पर जाने के बाद और पहले कैंटीन में भी टूरिस्ट चाय-कॉफी ले सकते हैं। जंगल का अपना आकर्षण है। अब सरिस्का में रोजाना बाघ-बाघिन दिख जाते हैं। वैसे अरावली के पहाड़ों से घिरे जंगल में घूमने का अलग ही आनंद हैं। कोहरा होने के बावजूद भी टाइगर की हुई साइटिंग सरिस्का से आए टूरिस्ट के परिवार ने कहा कि हम पहले भी सरिस्का आ चुके हैं। यहां का जंगल रणथम्भौर से बहुत अच्छा है। दूसरा अब टाइगर की साइटिंग भी खूब होती है। वैसे जंगल को देखने का अपना अलग आनंद है। कोहरा होने के बावजूद भी टाइगर की साइटिंग हुई है। हर बुधवार को सरिस्का टाइगर रिजर्व में सफारी रहती है बंद बता दें कि सरिस्का का जंगल हर बुधवार को बंद रहता है। इस बार बुधवार थर्टी फर्स्ट को है। इसलिए साल के आखिरी दिन सफारी नहीं हो सकेगी। 30 दिसंबर को साल की आखिरी सफारी रही। इस दौरान साल के अंतिम दिन भी टूरिस्ट को टाइगर की साइटिंग काफी देर तक हुई है। सरिस्का में अब टाइगर की संख्या 50 अब सरिस्का के जंगल में 50 टाइगर है। इस कारण हर जगह साइटिंग हो जाती है। अलवर शहर से लगते बफर जोन में भी टाइगर खूब दिख जाते हैं। एक दिन पहले टहला में टाइगर के दो बड़े शावक की बेहद शानदार साइटिंग हुई थी। जिसे वन मंत्री संजय शर्मा ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। -------------------- सरिस्का से संबंधित ये खबर भी पढ़िए... बाघिन एसटी-9 और टाइगर एसटी-15 की साइटिंग का VIDEO:सरिस्का टाइगर रिजर्व में नए साल में 5 जनवरी तक सफारी फुल; होटल एडवांस में बुक अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व के जोन-1 स्थित घानका तिराहे के पास आज सुबह सफारी के दौरान बाघिन एसटी-9 और टाइगर एसटी-15 की साइटिंग हुई। टूरिस्ट ने सबसे पहले बाघिन एसटी-9 को देखा।(पूरी खबर पढ़ें) अलवर के सरिस्का में मोर-टाइग्रेस एक साथ पानी पीने पहुंचे,VIDEO:करणी सागर के पास 10 दिन में 6 बार टाइगर की साइटिंग;बढ़ाई मॉनिटरिंग सरिस्का की सदर रेंज में टाइग्रेस एसटी 9 और पास में खड़े 15 से अधिक मोर की जबरदस्त साइटिंग ने टूरिस्ट को रोमांचित कर दिया। टाइग्रेस पानी के होद में जब तक पानी पीते रही तब तक होद के बाहर मोर इंतजार करते रहे। न टाइग्रेस ने मोर की तरफ झांका न मोर बिल्कुल डरे। ऐसा कभी कभार ही देखने को मिलता है। दूसरी तरफ बफर जोन में अलवर शहर के निकट करणी माता मंदिर के पास टाइग्रेस एसटी 2302 की 10 दिन में करणी सागर के पास 6 बार से अधिक साइटिंग हुई है।(पूरी खबर पढ़ें)