सलूम्बर 'ए' ने 9 बार की चैंपियन को हराया:उदयपुर रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची
सलूम्बर में आयोजित पूर्बिया कलाल समाज की सातों खेड़ों की 15वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन सेमीफाइनल मुकाबलों में रोमांच चरम पर रहा। इस दौरान एक बड़े उलटफेर में सलूम्बर 'ए' टीम ने नौ बार की चैंपियन उदयपुर रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेल मैदान में उत्साह, प्रतिस्पर्धा और खेल भावना का शानदार नजारा देखने को मिला। इस अवसर पर विजेश भलवाड़ा (नगर मंडल अध्यक्ष), अशोक चौधरी (जिला खेल अधिकारी), डॉ. तरुण मेघवंशी, डॉ. एम.एल. पूर्बिया, डॉ. कल्पेश पूर्बिया, एडवोकेट मुकेश पूर्बिया, प्रभुलाल पूर्बिया, भंवर पूर्बिया, कन्हैयालाल, सुभाष और घनश्याम सहित कई व्यक्ति उपस्थित रहे। समाज के अध्यक्ष राकेश पूर्बीया तथा वरिष्ठजनों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने सभी अतिथियों का स्वागत-सम्मान किया। क्रिकेट मुकाबलों में 11वें मैच में सलूम्बर 'बी' टीम ने भेरूनाथ ओगणा को हराया, हालांकि कम नेट रन रेट के कारण दोनों टीमें प्रतियोगिता से बाहर हो गईं। इसके बाद 12वें मैच में उदयपुर रॉयल्स ने झाड़ोल 'बी' को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दिन का सबसे रोमांचक मुकाबला पहले सेमीफाइनल में सलूम्बर 'ए' और उदयपुर रॉयल्स के बीच खेला गया। सलूम्बर 'ए' टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गत 9 वर्षों की चैंपियन उदयपुर रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। सलूम्बर टीम के कप्तान लोकेश पूर्बीया ने शानदार अर्धशतक लगाया, जबकि जय ने 47 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। गेंदबाजी में अभिषेक ने 3 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। अन्य प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल के सेमीफाइनल मुकाबले झाड़ोल केवीपी बनाम उदयपुर एसएमडब्ल्यू और केवीसी झाड़ोल बनाम ओगणा 'ए' के बीच हुए, जो आज संपन्न होंगे। एथलेटिक्स में 400 मीटर दौड़ मनोज पुरबिया (मजावद) ने जीती, 200 मीटर में प्रांजल (थोबावाड़ा) और 100 मीटर में तपिश (झाड़ोल) विजेता रहे। शतरंज में विनम्र और प्रेरित विजयी हुए। महिलाओं और बच्चों की प्रतियोगिताओं में कुर्सी रेस में सीमा और खुशी ने जीत दर्ज की। इन आयोजनों में समाज की मातृशक्ति और बालिकाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी देखने को मिली। मैचों के दौरान खिलाड़ियों में अनुशासन, टीम वर्क और खेल भावना की दर्शकों और समाजजनों द्वारा सराहना की गई। बड़ी संख्या में समाजजन और खेल प्रेमी उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।