अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव- 9 से: प्रचार में जिले के इन्फ्लुएंसर्स करेंगे सहयोग
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
कलेक्टर ने जिले के इन्फ्लुएंसर्स के साथ की बैठक आगामी 9 से 11 जनवरी तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने गुरुवार को जिले के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की। इसमें ऊँट उत्सव को राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए डिजिटल माध्यमों के प्रभावी उपयोग पर चर्चा की गई। साथ ही कलेक्टर ने जिले के इन्फ़्लुएंसर्स के साथ पोस्टर विमोचन भी किया। कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर्यटन को बढ़ावा देने का सशक्त माध्यम है। जिले के इन्फ़्लुएंसर्स अपनी रचनात्मकता, वीडियो, रील्स, ब्लॉग एवं पोस्ट्स के माध्यम से ऊँट उत्सव की विशिष्टताओं, लोक संस्कृति, परंपराओं और बीकानेर की पर्यटन संभावनाओं को व्यापक जनमानस तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने इन्फ़्लुएंसर्स से आह्वान किया कि वे ऊँट उत्सव के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, पारंपरिक खान-पान, हस्तशिल्प एवं ऐतिहासिक स्थलों को प्रमुखता से प्रचारित करें, जिससे बीकानेर को पर्यटन मानचित्र पर और सशक्त पहचान मिल सके। बैठक में इन्फ़्लुएंसर्स ने उत्सव के प्रचार में सक्रिय सहयोग का आश्वासन देते हुए सुझाव भी साझा किए। पीले चावल बांट कर होगी तीन दिवसीय ऊंट उत्सव की शुरुआत पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल राठौड़ ने बताया कि ऊंट उत्सव 9 जनवरी से शुरू होगा। उससे पहले 2 जनवरी को जिला मुख्यालय के लोगों को उत्सव में आमंत्रित करने के लिए पीले चावल बांटने का कार्य आवण री मनुहार सुबह 8 बजे लक्ष्मीनाथ जी मंदिर से शुरू होकर शहर के विभिन्न भागों में किया जाएगा। इस दौरान ऊंटों के साथ रोबिले चलते नजर आएंगे। विदित है कि जिले के सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर्स इस कार्यक्रम को कवर करेंगे। इस अवसर पर सहायक निदेशक महेश व्यास, जिले के विभिन्न सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर्स डॉ शैफाली दाधीच, चारू आसोपा, दिनेश गुप्ता, भंवर सिंह भाटी, अशोक पिलानिया, कुलदीप वैष्णव पवन स्वामी समेत पर्यटन विभाग के कार्मिक मौजूद रहे।
.
आगामी 9 से 11 जनवरी तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने गुरुवार को जिले के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की। इसमें ऊँट उत्सव को राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए डिजिटल माध्यमों के प्रभावी उपयोग पर चर्चा की गई।
साथ ही कलेक्टर ने जिले के इन्फ़्लुएंसर्स के साथ पोस्टर विमोचन भी किया। कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर्यटन को बढ़ावा देने का सशक्त माध्यम है। जिले के इन्फ़्लुएंसर्स अपनी रचनात्मकता, वीडियो, रील्स, ब्लॉग एवं पोस्ट्स के माध्यम से ऊँट उत्सव की विशिष्टताओं, लोक संस्कृति, परंपराओं और बीकानेर की पर्यटन संभावनाओं को व्यापक जनमानस तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने इन्फ़्लुएंसर्स से आह्वान किया कि वे ऊँट उत्सव के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, पारंपरिक खान-पान, हस्तशिल्प एवं ऐतिहासिक स्थलों को प्रमुखता से प्रचारित करें, जिससे बीकानेर को पर्यटन मानचित्र पर और सशक्त पहचान मिल सके। बैठक में इन्फ़्लुएंसर्स ने उत्सव के प्रचार में सक्रिय सहयोग का आश्वासन देते हुए सुझाव भी साझा किए।
पीले चावल बांट कर होगी तीन दिवसीय ऊंट उत्सव की शुरुआत
पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल राठौड़ ने बताया कि ऊंट उत्सव 9 जनवरी से शुरू होगा। उससे पहले 2 जनवरी को जिला मुख्यालय के लोगों को उत्सव में आमंत्रित करने के लिए पीले चावल बांटने का कार्य आवण री मनुहार सुबह 8 बजे लक्ष्मीनाथ जी मंदिर से शुरू होकर शहर के विभिन्न भागों में किया जाएगा। इस दौरान ऊंटों के साथ रोबिले चलते नजर आएंगे।
विदित है कि जिले के सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर्स इस कार्यक्रम को कवर करेंगे। इस अवसर पर सहायक निदेशक महेश व्यास, जिले के विभिन्न सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर्स डॉ शैफाली दाधीच, चारू आसोपा, दिनेश गुप्ता, भंवर सिंह भाटी, अशोक पिलानिया, कुलदीप वैष्णव पवन स्वामी समेत पर्यटन विभाग के कार्मिक मौजूद रहे।