जोधपुर में 9 साल की बच्ची ने स्टार्ट-स्कूटी दौड़ाई, VIDEO:बचाने के लिए पीछे दौड़े पिता; बच्चों को स्कूल छोड़ने आए थे पिता
जोधपुर में एक 9 साल की बच्ची ने स्टार्ट स्कूटी को दौड़ा दिया। स्कूटी करीब 30 मीटर आगे जाकर गिर गई। स्कूटी के गिरने पर बच्ची दूसरी ओर दूर जाकर गिरी, जिससे वह स्कूटी के नीचे दबने से बच गई। बच्ची के स्कूटी दौड़ाने का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। घटना शुक्रवार 9 जनवरी की है। पहले देखिए घटना से जुड़े 6 फोटो अब जानिए घटना कैसे हुई दरअसल, शुक्रवार सुबह श्रवण डाली बाई चौराहा स्थित एलाइट स्कूल में अपने बेटे को छोड़ने गए थे। वे बेटे को स्कूल गेट के बाहर उतार कर बेटी को दूसरी स्कूल में छोड़ने जा रहे थे, लेकिन श्रवण बेटे को स्कूल गेट के अंदर तक छोड़ने के लिए स्कूटी से उतरकर आगे बढ़ गए। श्रवण ने स्कूटी को स्टार्ट ही छोड़ दिया। स्कूटी पर पीछे बेटी बैठी थी। बेटी ने सीट पर आगे सरककर हैंडिल को पकड़ लिया, जिससे एक्सीलेटर (रेस) खिंच गया और स्कूटी दौड़ पड़ी। यह देख लड़की के पिता और अन्य लोग स्कूटी के पीछे दौड़े, पिता के पीछे-पीछे बेटा भी दौड़ पड़ा। करीब 30 मीटर आगे जाकर स्कूटी गोबर के उपलों से टकराकर गिर गई। वहीं बच्ची जमीन पर गिर गई। बच्ची के हल्की चोट आई थी। स्कूल स्टाफ ने बच्ची को फर्स्ट एड दिया था। बच्ची को हल्की चोट आने पर हॉस्पिटल नहीं ले जाया गया। फर्नीचर की दुकान चलाने वाले बच्ची के पिता श्रवण ने बताया कि वह बेटे को एलाइट स्कूल में छोड़कर बेटी को इंडियन स्कूल छोड़ने जाने वाले थे। बेटे को स्कूल गेट के अंदर छोड़ने के लिए स्कूटी से उतर गए, लेकिन स्कूटी स्टार्ट रह गई, जिससे यह हादसा हो गया। बेटी को हल्की चोट आई थी। स्कूल स्टाफ ने उसे फर्स्ट एड दिया, फिलहाल वह ठीक है।
जोधपुर में स्कूल के बच्चों ने स्टार्ट स्कूटी की रेस दबा दी जिससे स्कूटी दौड़ पड़ी और आगे जाकर टकरा गई। इससे बच्ची घायल हो गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। दरअसल, शुक्रवार सुबह डाली बाई चौराहे की स्थित एक स्कूल में पिता अपने बच्चों को छोड़ने आया था। इसी दौरान वह लड़के को स्कूल के अंदर छोड़ने के लिए रुका और स्कूटी स्टार्ट रह गई। इसी दौरान स्कूटी पर बैठी बच्ची ने रेस दबा दी जिससे स्कूटी चल पड़ी। यह देख लड़की का पिता और अन्य लोग स्कूटी के पीछे दौड़े। स्कूटी आगे जाकर छीनो से टकरा गई और बच्ची रेत में गिर गई जिससे उसे हल्की चोट लग गई। स्कूल स्टाफ ने बच्ची को फर्स्ट एड दिया। गनीमत यह रही की घटना में स्कूल बच्ची को ज्यादा चोटें नहीं आई जिससे सभी ने राहत की सांस ली। लड़की के पिता श्रवण ने बताया कि वह लड़के को एलाइट स्कूल में छोड़कर लड़की को आगे इंडियन स्कूल में छोड़ने जाता है। इसी दौरान गलती से स्कूटी स्टार्ट रह गई और बच्चे ने रेस दबा दी जिससे यह घटना हुई। बच्ची को हल्की चोट आई है और वह अब ठीक है।