जोधपुर में 9 साल के बच्चे को कुत्तों ने काटा,VIDEO:जबड़े में जकड़कर घसीटा, दर्द से चीखता रहा मासूम; हाथ-पैर और सिर पर गंभीर घाव
जोधपुर में घर के बाहर सड़क पर 9 साल के बच्चे पर कुत्तों ने हमला कर दिया। एक कुत्ते ने बच्चे को जबड़े से पकड़कर घसीटा और सिर, हाथ व पैर को नाेच डाला। बच्चे की चीख सुनकर मौके पर मौजूद लोग दौड़कर आए। कुत्तों को भगाकर बच्चे को छुड़ाया। घटना शनिवार रात 9 बजे पांच बत्ती सर्किल के पास की है। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। पहले देखिए घटना से जुड़ी PHOTOS... ननिहाल से घर लौट रहा था बच्चा पड़ोसी हेमंत मौर्य ने बताया- आशीष पुत्र भरत सिंह राजावत अपने घर से अगली गली में ननिहाल गया था। वहां से लौटते समय शनिवार रात कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों ने पहले उसके पैर में काटा, उसके बाद सिर नोच दिया। इस दौरान आसपास के लोगों ने उसे कुत्तों से छुड़वाया। हेमंत मौर्य ने बताया कि बच्चे को लेकर महात्मा गांधी हॉस्पिटल (MGH) गए। वहां रात के समय एक नर्सिंग स्टाफ मिली, जो सो रही थी। उसे जगाकर बच्चे का इलाज शुरू करवाया गया। वहां उसकी बैंडेज आदि की गई, लेकिन खून नहीं रुका। नर्स ने बताया कि सर्जन सुबह आएंगे। फिर बच्चे को लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचे, वहां पर भी सर्जन नहीं मिले। इसके बाद दूसरे प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर गए, जहां ऑन कॉल सर्जन को बुलाया गया। उसकी सर्जरी की गई। आज सुबह बच्चे को हॉस्पिटल से छुट्टी दी गई। डॉक्टर बोले- हॉस्पिटल में एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाए एमजीएच अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर फतेह सिंह भाटी ने बताया- बच्चे को शनिवार रात को परिजन अस्पताल लेकर आए थे। बच्चे के सिर में चोट लगी थी, जिसके बाद उसे एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाए गए। बच्चे की सीटी स्कैन भी की गई थी। बाद में परिजन बच्चे को लेकर किसी प्राइवेट अस्पताल में चले गए। शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रहा निगम स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पांच बत्ती सर्किल पर काफी कुत्ते घूमते रहते हैं, जिससे आए दिन इस प्रकार की परेशानियां सामने आ रही हैं। शिकायत के बावजूद नगर निगम प्रशासन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रहा है। 2 महिला कॉन्स्टेबल को भी कुत्ते ने काटा जोधपुर के ही उदय मंदिर थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर ड्यूटी पर तैनात दो महिला कॉन्स्टेबल को कुत्ते ने काट लिया। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बीकानेर में कुत्ते ने बच्चे पर हमला किया, भेड़-बकरियों को मारा इधर, बीकानेर जिले के पूगल क्षेत्र में कुत्ते ने भेड़-बकरी के 15 बच्चों को मार डाला। कुत्ते ने पशुओं को बचाने पहुंचे 9 साल बच्चे को भी घायल कर दिया। घटना पूगल के गांव डेली तलाई स्थित चक 8 एलएम की है। रात के समय एक किसान परिवार के घर में बने बाड़े में कुत्ता घुस गया था। पढ़ें पूरी खबर