श्याम धनी के शेयर 90% प्रीमियम पर सूचीबद्ध
जयपुर | श्याम धनी इंडस्ट्रीज के शेयर मंगलवार को एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर 90 फीसदी प्रीमियम के साथ 133 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब सूचीबद्ध हुए। हालांकि, इसके बाद कंपनी के शेयर 139.65 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंचे। बता दें, हाल ही बंद हुए कंपनी के आईपीओ के तहत 10 रुपए अंकित मूल्य के शेयर को 65 से 70 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के प्राइज बैंड पर जारी कर किया गया था। कंपनी का आईपीओ 918 गुना सब्स्क्राइब हुआ था। इस लिहाज से एसएमई प्लेटफॉर्म पर यह देश का दूसरा सबसे सफल आईपीओ रहा। कंपनी के सीएमडी रामावतार अग्रवाल ने कहा कि 1995 में मेरे पिता गिरिधारी लाल अग्रवाल ने इस उद्योग की नींव रखी थी। वर्तमान में कंपनी 160 से तरह के मसालों का उत्पादन और बिक्री कर रही है। कंपनी के आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर होलानी कंसल्टेंट थे।
जयपुर | श्याम धनी इंडस्ट्रीज के शेयर मंगलवार को एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर 90 फीसदी प्रीमियम के साथ 133 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब सूचीबद्ध हुए। हालांकि, इसके बाद कंपनी के शेयर 139.65 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंचे। बता दें, हाल ही बंद हुए कंपनी
.
कंपनी का आईपीओ 918 गुना सब्स्क्राइब हुआ था। इस लिहाज से एसएमई प्लेटफॉर्म पर यह देश का दूसरा सबसे सफल आईपीओ रहा। कंपनी के सीएमडी रामावतार अग्रवाल ने कहा कि 1995 में मेरे पिता गिरिधारी लाल अग्रवाल ने इस उद्योग की नींव रखी थी। वर्तमान में कंपनी 160 से तरह के मसालों का उत्पादन और बिक्री कर रही है। कंपनी के आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर होलानी कंसल्टेंट थे।