शिव शक्ति खरका ने जीता राजपूताना क्रिकेट लीग:राणा सांगा बस्सी उपविजेता, धारोद में कुल 95 टीमों ने भाग लिया, समाज को शराब मुक्त बनाने का भी संदेश
सलूम्बर के धारोद मेवल छप्पन क्षत्रिय राजपूत समाज की प्रतिष्ठित संस्था कल्लाजी विकास संस्थान जयसमंद के देखरेख में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली राजपूताना क्रिकेट प्रीमियम लीग (RCPL) सीजन-12 का इस साल भी भव्य आयोजन धारोद गांव में किया गया। 23 दिसंबर से शुरू हुए इस रोमांचक टूर्नामेंट में कुल 95 टीमों ने भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। हनुमान चालीसा पाठ से हुआ फाइनल मुकाबले का शुभारंभ लगातार कई दिनों तक चले मुकाबलों के बाद शिव शक्ति खरका और राणा सांगा बस्सी की टीमें फाइनल में पहुंचीं। फाइनल मुकाबले से पूर्व हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया,जिसके बाद खेल भावना और धार्मिक आस्था के साथ मैच प्रारंभ हुआ। फाइनल मुकाबले को देखने के लिए मैदान में सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे, वहीं कई हजार से अधिक दर्शकों ने यूट्यूब के माध्यम से लाइव प्रसारण देखा।दर्शकों का उत्साह पूरे आयोजन के दौरान चरम पर रहा। शिव शक्ति खरका विजेता,राणा सांगा बस्सी उपविजेता कड़े मुकाबले में शिव शक्ति खरका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया,जबकि राणा सांगा बस्सी को उपविजेता घोषित किया गया। वहीं विजेता टीम को 51 हजार और उपविजेता टीम को 21 हजार का इनाम दिया गया। साथ ही केशर सिंह खरका को प्लेयर ऑफ द सीरीज व बेस्ट बैट्समैन चुना गया। वहीं बेस्ट बॉलर पिंटू बन्ना रहे। टूर्नामेंट के समापन अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि अनंत श्री विभूषित श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती महाराज भी इस दौरान मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता लाल सिंह जावद(अध्यक्ष, कल्लाजी विकास संस्थान जयसमंद एवं अध्यक्ष, न्याय मंडल मेवल) विशिष्ट अतिथि नाहर सिंह खरका,लक्ष्मण सिंह जावद देवेंद्र सिंह बस्सी,रघुनाथ सिंह लोदा,मनोहर सिंह मेवल खेल मंत्री जवान सिंह जावद,छप्पन विजय सिंह खोडाव,सहित कल्लाजी विकास संस्थान की समस्त कार्यकारिणी उपस्थित रही। शराब मुक्त,शुद्ध क्षत्रिय समाज के निर्माण का संदेश अपने उद्बोधन में स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने समाज से शराब मुक्त,संस्कारित और संगठित क्षत्रिय राजपूत समाज के निर्माण का आह्वान किया तथा युवाओं को खेल, संस्कार और सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
