आयुष मंत्रालय:शिविर में अर्श, भगंदर से पीड़ित 96 के ऑपरेशन, 3412 लोगों का हुआ उपचार
आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र बैलारा कलां में आयोजित 10 दिवसीय आवासीय नि:शुल्क आयुर्वेद क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा शिविर का समापन गुरुवार को हुआ। शिविर में भर्ती कर 96 रोगियों का क्षार सूत्र विधि से ऑपरेशन किए गए एवं विभिन्न रोगों से पीड़ित 3412 रोगियों को निशुल्क परामर्श कर औषधि उपलब्ध कराई गई। शिविर के मुख्य अतिथि विभाग संघ चालक भागीरथ सिंह, अध्यक्षता अतिरिक्त निदेशक डॉ सतीश लवानिया, विशिष्ट अतिथि पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ. सुशील पाराशर, पूर्व उपनिदेशक डॉ. सतीश पाराशर, पूर्व रसायन शाला प्रबंधक डॉ. गिरीश शर्मा, पूर्व उपनिदेशक डॉ. प्रताप सिंह, डॉ. धनेश शर्मा, डॉ. मिथलेश कुमार, उपनिदेशक डॉ. साधुराम शर्मा, सहायक निदेशक डॉ. प्रेम सिंह, कुम्हेर डीग सहायक निदेशक डॉ. राजेश जांगिड़, प्रशिक्षण केन्द्र के प्रोजेक्टर संदीप कटारा थे। इस अवसर पर शिविर की प्रगति रिपोर्ट शिविर प्रभारी डॉ हरदेव तराना ने प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि विभाग संघ चालक भागीरथ सिंह ने आमजन को आयुर्वेद के अनुसार जीवनशैली एवं खान-पान को अपनाते हुए नियमित रूप से योग-व्यायाम करने की बात कही। इस अवसर पर शल्य चिकित्सा टीम के सभी अधिकारी कर्मचारियों एवं शिविर में सेवाएं प्रदान करने वाले चिकित्सकों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। शिविर में आए रोगियों ने अपने अनुभव बताते हुए शिविर में सेवाएं प्रदान करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को अपनी तरफ से शॉल उड़ाकर सम्मान दिया। संभागीय समन्वयक डॉ. चन्द्र प्रकाश दीक्षित ने आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में संचालित सेवा प्रकल्पों की विस्तृत जानकारी दी गई एवं कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर शल्य चिकित्सक डॉ. मोहन स्वरूप शर्मा, डॉ. नरेश गोपाल वार्ष्णेय, डॉ. बालमुकुंद ने अर्श भगंदर परिकर्तिका आदि एनोरेक्टल डिजीज से बचाव एवं चिकित्सा में फायदेमंद खान-पान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. महेश लवानिया, डॉ. सुभाष शर्मा, डॉ. जयनारायण सिंह, डॉ. नरेन्द्र पाराशर सहित आयुर्वेद विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। शिविर में भर्ती कर ऑपरेशन किए गए सभी रोगियों को 10 दिन की दवा घर के लिए देकर खान-पान की उचित सलाह दी गई।