ABVP ने सांसद लुंबाराम चौधरी को सौंपा ज्ञापन:उपकेंद्र पुनः शुरू करने, खेल मैदान में सुविधा की मांग
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) सिरोही नगर इकाई ने विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सांसद लुंबाराम चौधरी को एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन विद्यार्थियों की शैक्षणिक और खेल संबंधी जरूरतों पर केंद्रित था। अभाविप नगर मंत्री ललित कुमार लखारा ने बताया कि ज्ञापन में प्रमुख मांग मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा राजकीय महाविद्यालय, सिरोही में पूर्व में संचालित उपकेंद्र (सब सेंटर) को पुनः प्रारंभ करवाना है। यह उपकेंद्र वर्ष 2023 में नवीनीकरण न होने के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया था। उपकेंद्र बंद होने से क्षेत्र के सैकड़ों छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक कार्यों के लिए उदयपुर जाना पड़ रहा है, जिससे उन्हें भारी असुविधा हो रही है। इस विषय पर संगठन और महाविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय को कई बार ज्ञापन सौंपे, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट या ठोस उत्तर नहीं मिला। ज्ञापन में जिले के पावेलियन नाम से प्रसिद्ध एकमात्र खेल मैदान में मूलभूत सुविधाओं की कमी का भी उल्लेख किया गया। यह मैदान पूरे जिले के विद्यार्थियों द्वारा खेल, शारीरिक प्रशिक्षण और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उपयोग में लाया जाता है। हालांकि, मैदान में पेयजल और शौचालय जैसी आवश्यक सुविधाओं का अभाव है, जिससे खिलाड़ियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जोधपुर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आरती माली ने बताया कि ABVP सिरोही नगर इकाई ने सांसद महोदय से दोनों ही विषयों में शीघ्र हस्तक्षेप कर समाधान की मांग की है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सांसद की सकारात्मक पहल से विद्यार्थियों की समस्याओं का जल्द समाधान होगा। इस दौरान प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आरती माली, नगर मंत्री ललित लखारा, नगर सह मंत्री दीपा, विक्रम सिंह जेठवा, कला मंच संयोजक मीनाक्षी वैष्णव, कृष्णा नामदेव, विक्रम वैष्णव, हर्षद, हेमराज, कृष्णा प्रजापत, दिगंश मिश्रा, रवि माली, राजू सुथार, शुभम और नरेश सेन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
सिरोही में ABVP ने विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सांसद लुंबाराम चौधरी को एक ज्ञापन सौंपा।