नए साल के पहले दिन यूडीसी रिश्वत लेते गिरफ्तार:सब्सिडी जारी करने के बदले मांगे रुपए, ACB ने 25 हजार लेते दबोचा
सवाई माधोपुर में नए साल 2026 के पहले ही दिन ACB ने जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में यूडीसी सूर्य प्रकाश नामा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सरकारी सब्सिडी जारी करने की एवज में 25 हजार रुपए की मांग की थी।एसीबी सवाई माधोपुर के एएसपी ज्ञान सिंह चौधरी ने बताया कि आरोपी यूडीसी ने अंबेडकर प्रोत्साहन योजना के तहत उपभोक्ता के खाते में डाली जाने वाली सब्सिडी राशि जारी करने के बदले रिश्वत मांगी थी। परेशान उपभोक्ता ने इसकी शिकायत एसीबी कार्यालय में दर्ज कराई। शिकायत सही मिलने पर बिछाया गया ट्रैप शिकायत मिलने के बाद एसीबी टीम ने मामले का सत्यापन किया, जिसमें शिकायत सही पाई गई। इसके बाद ट्रैप की योजना बनाई गई। तय रणनीति के तहत उपभोक्ता को आरोपी के पास भेजा गया। कार्यालय में रिश्वत लेते ही दबोचा जैसे ही उपभोक्ता ने जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में आरोपी यूडीसी को 25 हजार रुपए की रिश्वत दी, एसीबी टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया। एसीबी टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही जिला उद्योग केंद्र कार्यालय से जुड़े अन्य सरकारी रिकॉर्ड और दस्तावेजों की भी गहन जांच की जा रही है। कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।
नए साल के पहले ही दिन भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसीबी ने जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में कार्यरत यूडीसी सूर्य प्रकाश नामा को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
.

एसीबी ने नये साल के पहले दिन जिला उद्योग केन्द्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है।
सब्सिडी डालने की एवज में मांगी थी रिश्वत
एसीबी सवाई माधोपुर के एएसपी ज्ञान सिंह चौधरी ने बताया कि आरोपी यूडीसी ने अंबेडकर प्रोत्साहन योजना के तहत उपभोक्ता के खाते में डाली जाने वाली सब्सिडी राशि जारी करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। आरोपी द्वारा 25 हजार रुपये की मांग किए जाने पर पीड़ित उपभोक्ता ने एसीबी कार्यालय में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के बाद एसीबी टीम की ओर से मामले का सत्यापन किया गया, जिसमें शिकायतकर्ता की शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद एसीबी टीम ने ने ट्रैप की कार्रवाई के लिए जाल बिछाया और आज उपभोक्ता से आरोपी यूडीसी को उसके कार्यालय में 25 हजार रुपये दिलवाए। जैसे ही आरोपी ने रिश्वत की राशि ली, एसीबी टीम ने मौके पर ही उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है तथा जिला उद्योग केंद्र कार्यालय से जुड़े अन्य सरकारी दस्तावेजों की भी गहन छानबीन की जा रही है। इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है।