बूंदी में ASI पर रिश्वत मांगने का केस दर्ज:धोखाधड़ी मामले में नाम हटाने के लिए मांगी थी 20 हजार की घूस
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की कोटा इकाई ने बूंदी जिले के गेंडोली थाने में तैनात एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के खिलाफ रिश्वत मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया है। ASI पर धोखाधड़ी के एक मुकदमे में आरोपियों के नाम हटाने के बदले 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप है। आरोपी ASI आशिक हुसैन पर आरोप है कि उसने धोखाधड़ी के एक मामले में जांच के दौरान सात आरोपियों में से छह के नाम हटाने और केवल एक व्यक्ति को आरोपी बनाए रखने के लिए 20 हजार रुपए की मांग की थी। एसीबी के अनुसार, शिकायत के सत्यापन के दौरान ASI ने परिवादी से 2 हजार रुपए की रिश्वत ले ली थी। हालांकि, बाद में उसे संदेह हो गया, जिसके कारण उसने शेष 18 हजार रुपए की राशि नहीं ली। पूरे पैसे न लेने के बावजूद, पुराने सत्यापन, वॉयस रिकॉर्डिंग और रिश्वत की मांग के आधार पर एसीबी मुख्यालय जयपुर ने आरोपी ASI के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला सितंबर माह का बताया जा रहा है, जिस पर शुक्रवार को औपचारिक रूप से केस दर्ज किया गया। एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि परिवादी और उसके परिवार के खिलाफ गेंडोली थाने में उनके रिश्तेदारों द्वारा पैसे उधार लेकर वापस नहीं लौटाने का मामला दर्ज कराया गया था। इसी प्रकरण में ASI आशिक हुसैन ने जांच में राहत देने के बदले रिश्वत की मांग की थी। संदेह होने के बाद आरोपी ने परिवादी से संपर्क तोड़ दिया और उसके फोन कॉल व मैसेज भी लेने बंद कर दिए। इस पूरे घटनाक्रम के बाद एसीबी कोटा द्वारा प्रकरण तैयार कर मुख्यालय भेजा गया। एसीबी मुख्यालय जयपुर ने तथ्यों, वॉयस रिकॉर्डिंग और सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर आरोपी ASI के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रकरण की जांच एसीबी बूंदी के डीएसपी ज्ञानचंद मीणा को सौंपी गई है।
एसीबी कोटा ने बूंदी जिले के गेंडोली थाने में तैनात एक ASI के खिलाफ रिश्वत मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की कोटा इकाई ने बूंदी जिले के गेंडोली थाने में तैनात एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के खिलाफ रिश्वत मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया है। ASI पर धोखाधड़ी के एक मुकदमे में आरोपियों के नाम हटाने के बदले 20 हजार रुपए की