घर में ASI का अधजला शव मिला:21 दिसंबर से ड्यूटी से एब्सेंट चल रहे थे, पत्नी कॉल करती रही, रिसीव नहीं किया
उदयपुर में ASI का घर में अधजला शव मिला। एएसआई 21 दिसंबर से एब्सेंट चल रहा था। सोमवार रात पत्नी ने एएसआई को कॉल किया, रिसीव नहीं करने पर सुबह पड़ोसी को घर भेजा। जिसके बाद घटना का पता चला। मामला सविना इलाके का मंगलवार का है। थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया- भीलिया फंदा में ट्रैफिक में तैनात ASI राकेश मीणा(47) का अपने ही मकान में अधजला शव मिला। घर में वे अकेले थे। पत्नी और बच्चे उनके पैतृक गांव कोटपूतली गए हुए थे। आग उसी कमरे में लगी, जिसमें वे लेटे हुए थे। बेड पूरी तरह जल गया। पड़ोसी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण सामने नहीं आ पाया है। संभवतः आग बेड पर लगी, जिसकी चपेट में आने से ASI की मौत हो गई। रात को पत्नी ने कई बार कॉल किया पुलिस ने बताया कि पत्नी ने ASI को रात में कई बार कॉल किया था। रिंग जाती रही, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। फिर सुबह वापस कॉल किए तो पत्नी को चिंता हुई। उन्होंने पड़ोसी को घर भेजकर पता करने को बोला। पड़ोसी घर पहुंचे। काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई नहीं बोला। फिर पड़ोसी को धुएं की बदबू आने पर अनहोनी की आशंका हुई। पुलिस ने पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो बेड पर जली हुई लाश दिखी। 21 दिसंबर से ड्यूटी से एब्सेंट थे ASI उदयपुर ट्रैफिक डीएसपी अशोक आंजना ने बताया कि ASI राकेश मीणा 21 दिसंबर से ड्यूटी से एब्सेंट चल रहे थे। इससे पहले भी कई बार वे इसी तरह गैरहाजिर रहे थे। वे कम ही बातचीत करते थे।
उदयपुर के सवीना थाना क्षेत्र में मंगलवार को भीलिया फंदा में ट्रैफिक जवान ASI राकेश मीणा(47) का अपने ही मकान में जला हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। घर में वे अकेले थे। पत्नी और बच्चे उनके अपने गांव कोटपुतली गए हुए थे। आग उसी कमरे में लगी, जिसमें वे लेटे हुए थे। बेड पूरी तरह जल गया। शव भी लेटे हुई अवस्था में जला हुआ मिला। पड़ोसी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। शव Mb हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया। थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया कि प्राथमिक जांच में किसी वजह से आग लगने के कारण ही सामने आया है। संभवतः आग बेड पर लगी, जिसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। रात में पत्नी ने कई बार कॉल किया, फिर सुबह पड़ोसी घर भेजा
पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी ने ASI को रात में कई बात कॉल किया था। रिंग जाती रही लेकिन कॉल अटैंड नहीं हुआ। फिर सुबह वापस कॉल किए तो पत्नी को चिंता हुई। उन्होंने पड़ोसी को घर भेजकर पता करने को बोला। पड़ोसी घर पहुंचे। कई देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई नहीं बोला। फिर पड़ोसी को धुएं की बदबू महसूस होने पर अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर दरवाजा तोडा तो बेड पर जली हुई लाश दिखी। 21 दिसंबर से ड्यूटी से अनुपस्थित थे ASI उदयपुर ट्रैफिक डिप्टी अशोक आंजना ने बताया कि ASI राकेश मीणा के निधन की घटना काफी दुखद है। वे 21 दिसंबर से ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे थे। इससे पहले भी कुछ दफा वे इसी तरह अनुपस्थित रहे थे। वे मिलनसार थे और कम ही बातचीत करते थे।