सीएम बोले- राजस्थान में मुंबई-गुजरात ATS की कार्रवाई, सवालिया निशान:जब बाड़ ही खेत को खाएगी तो कुछ बचने वाला नहीं, गैंगस्टर आएं तो जाएं नहीं
सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थान में नशे के खिलाफ गुजरात और महाराष्ट्र एटीएस की कार्रवाई को लेकर पुलिस अफसरों के सामने सवाल उठाए। सीएम ने कहा- मैंने देखा है मुंबई से ATS की टीम ने यहां आकर कार्रवाई की। गुजरात की टीम ने जोधपुर, बाड़मेर जिले में कार्रवाई की। निश्चित रूप से यह सवालिया निशान होता है। जयपुर में राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित राज्यस्तरीय पुलिस सम्मेलन में गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह बात कही। सीएम ने कहा- जैसा हम बोएंगे, वैसा ही काटेंगे। हमारे आने वाली पीढ़ी किस तरह की आएगी? अगर बाड़ ही खेत को खाएगी तो फिर कुछ बचने वाला नहीं है। गैंगस्टर पर सख्त कार्रवाई करनी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा- हम जिस प्रतिज्ञा के साथ आए हैं, हम जिस विश्वास के साथ आए हैं। जनता उस विश्वास को देखती है। आमजन में विश्वास पैदा है। आमजन में विश्वास तब पैदा होता है, जब समर्पित भाव से उस राज्य और राष्ट्र की सेवा करने के लिए तत्पर रहते हैं। सर्विस में आए थे तब क्या विचार थे, अब विचार क्यों बदल गए? मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- इस सेवा में आने से पहले हमने क्या-क्या मन में सोचा था? क्या विचार किया था? किस सपने के साथ आए थे? हमारे माता-पिता और गुरुजी के प्रति क्या सम्मान था? हमने उनको क्या विश्वास दिलाया था? माता-पिता, गुरुजनों ने सोचा था, वो ईश्वर की कृपा से हुआ। लेकिन हमें अब क्या चाहिए? जरा हम पीछे देखें, जब हम सर्विस में आए थे, तब हमारे मन में क्या विचार था। आज हमारे विचार बदलने की स्थिति बनी है तो क्यों बनी है? गैंगस्टर राजस्थान आएं नहीं और आएं तो जाएं नहीं सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- गैंगस्टर पर सख्त कार्रवाई करनी होगी। राज्य की लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा है। कई दूसरे राज्यों से हमारी सीमाएं लगती हैं। दूसरे राज्यों में अपराध करके अपराधी यहां आ जाते हैं, यह सबसे बड़ी चुनौती है। हमें इस पर सख्ती से कार्रवाई करनी होगी। गैंगस्टर या तो राजस्थान आएं नहीं और आएं तो वाापस जा नहीं सकें, यह सुनिश्चित करना होगा। क्योंकि गैंगस्टर राज्य की छवि खराब करते हैं। गैंगस्टर की पोस्ट, सोशल मीडिया पर शेयर करने वालों पर नजर रखें सीएम ने कहा- हमें संगठित गैंगवार की घटनाओं पर 100% लगाम लगाने की जरूरत है। बीकानेर रेंज में बेहतर काम करने की जरूरत है। जहां इंटेलिजेंस और सर्विलांस में समन्वय रखना है। सोशल मीडिया पर किसी गैंगस्टर के पोस्ट को शेयर करने वाले लोगों की निगरानी और समझाइश दोनों करना जरूरी है। मैं कह सकता हूं, कई छोटी-छोटी बातें होती हैं। सोशल मीडिया पर आती हैं, वह अपराध को अंजाम देती हैं। किसी घटना के पीछे किसी का हाथ होता है। किसी-किसी का उकसाना होता है।