भरतपुर में BDA कार्य के चलते 2 घंटे बिजली बंद:10:30 से 12:30 रहेगा पॉवरकट, लोगों को होगी परेशानी
भरतपुर में आज जवाहर नगर और स्वर्ण जयंती कॉलोनी के 11KV फीडर पर बिजली कटौती की जाएगी। भरतपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के विकास कार्य के चलते सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक इन इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। डेवलपमेंट अथॉरिटी के काम के कारण कटौती भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड (BESL) के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर सुधीर प्रताप ने बताया कि भरतपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा विकास कार्य किया जाना है। इसी कारण जवाहर नगर और स्वर्ण जयंती नगर के 11KV फीडर पर बिजली कटौती की जा रही है। 2 फीडर पर 2 घंटे बिजली बंद जवाहर नगर और स्वर्ण जयंती नगर दोनों फीडर पर कुल दो घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। कटौती का समय सुबह 10:30 से 12:30 तक तय किया गया है। जवाहर नगर फीडर से जुड़े इलाके जवाहर नगर स्थित 11KV फीडर के अंतर्गत राजेंद्र नगर के कुछ इलाके, जवाहर नगर, जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड और प्रदीप हॉस्पिटल के पीछे का इलाका बिजली कटौती से प्रभावित रहेगा। स्वर्ण जयंती नगर फीडर से जुड़े इलाके स्वर्ण जयंती नगर 11KV फीडर बंद रहने के कारण बापू नगर, भूरी सिंह व्यायाम शाला, जवाहर फार्म हाउस, अलख झलक बगीची और वायु बक्श आश्रम के इलाके में भी बिजली कटौती रहेगी।
भरतपुर में आज जवाहर नगर और स्वर्ण जयंती कॉलोनी स्थित 11KV फीडर पर बिजली कटौती की जाएगी। जवाहर नगर और स्वर्ण जयंती नगर फीडर पर सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक बिजली कटौती की जाएगी। दोनों इलाकों में भरतपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी काम करेगी इसलिए बिजली कटौती की जा रही है। 2 फीडर पर बिजली कटौती की जाएगी भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड (BESL) के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर सुधीर प्रताप ने बताया कि भरतपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा विकास कार्य किया जाएगा। इसलिए जवाहर नगर और स्वर्ण जयंती नगर फीडर पर बिजली कटौती की जा रही है। 2 घंटे तक उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी होगी। 2 घंटे की रहेगी बिजली कटौती यह काम सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक चलेगा इसलिए जवाहर नगर स्थित 11KV फीडर इलाके में राजेंद्र नगर के कुछ इलाका, जवाहर नगर, जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड, प्रदीप हॉस्पिटल के पीछे का इलाके में बिजली कटौती की जा रही है। इसके साथ स्वर्ण जयंती नगर 11KV बंद होने के कारण बापू नगर, भूरी सिंह व्यायाम शाला, जवाहर फार्म हाउस, अलख झलक बगीची का इलाका, वायु बक्श आश्रम का इलाके में बिजली कटौती रहेगी।