कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा बोले-अरावली मामले में सुप्रीम फैसले का स्वागत:उन्नाव रेप केस में पूर्व BJP विधायक की जमानत पर रोक को बताया न्यायपूर्ण
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर में सुप्रीम कोर्ट के फैसलों पर प्रतिक्रिया दी है।आज सुप्रीम कोर्ट के 2 फैसलों ने पूरी देश की जनता को राहत दी है। आमजन में सुप्रीम कोर्ट के प्रति और विश्वास बढ़ा है। अरावली मामले में सुप्रीम कोर्ट ने विशेषज्ञ समिति के आधार पर फैसला लिया था। इस फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के फैसले और विशेषज्ञ समिति के पूर्ववर्ती फैसले पर रोक लगा दी है। इससे स्पष्ट है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने जनता के आवाज और अरावली की पुकार को सुना और जीवनदायिनी अरावली की पहाड़ियों को खनन माफियाओं के हवाले होने से बचाया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि उमीद है कि सुप्रीम कोर्ट जनवरी में जो फैसला सुनाएगा वो जनता की भावना के अनुरूप होगा और अरावली पर्वतमाला सुरक्षित रहेगी।अरावली को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी आमजन के साथ आंदोलन कर रही थी। वहीं, दूसरे फैसले में उन्नाव के पूर्व बीजेपी विधायक को रेप केस में जमानत देने पर रोक लगाकर न्याय किया है। रेप केस के आरोपी की जमानत पर स्टे देने से आमजन में न्याय के प्रति विश्वास पैदा किया है। कांग्रेस पार्टी इतने दिनों से महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन कर रही थी। डोटासरा ने कहा कि अब ये दोनों आंदोलन स्थगित किए जा रहे हैं। उम्मीद है कि भविष्य में भी सुप्रीम कोर्ट में सत्य की जीत होगी और अरावली मामले में जनभावना के अनुसार ही फैसला आएगा। सभी से ये अपील है कि सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा करने की जरुरत है। अगर फैसला इसले उलट आया तो संवैधानिक तरीके से विरोध करेंगे।
अरावली संरक्षण और रेप केस में फंसे उन्नाव के पूर्व BJP विधायक को लेकर दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोलते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर में सुप्रीम कोर्ट के फैसलों पर प्रतिक्रिया दी है।आज सुप्रीम कोर्ट के 2 फैसलों ने पूरी देश की जनता को राहत दी है। आमजन में सुप्रीम कोर्ट के प्रति और विश्वास बढ़ा है। अरावली मामले में सुप्रीम कोर्ट ने
.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि उमीद है कि सुप्रीम कोर्ट जनवरी में जो फैसला सुनाएगा वो जनता की भावना के अनुरूप होगा और अरावली पर्वतमाला सुरक्षित रहेगी।अरावली को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी आमजन के साथ आंदोलन कर रही थी।