भीलवाड़ा के माताजी मंदिर में लेपर्ड दिखा:पुजारी ने देर रात न आने की अपील की; CCTV कैमरे में नजर आया
भीलवाड़ा के हमीरगढ़ क्षेत्र स्थित पहाड़ी पर विराजमान मां चामुंडा माता मंदिर परिसर में पैंथर के मूवमेंट से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मंदिर परिसर में रह रहे लोगों एवं आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। आज सुबह करीब 6 बजे मंदिर परिसर में रहने वाले लोगों ने पैंथर की चहल-कदमी देखी। इसके बाद मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। जिसमें पैंथर मंदिर परिसर में घूमता हुआ साफ नजर आया। सीसीटीवी फुटेज से पैंथर की मौजूदगी की पुष्टि होने के बाद लोगों में भय और चिंता और बढ़ गई। पैंथर के मूमेंट से डर का माहौल बताया जा रहा है कि पैंथर मंदिर परिसर में कुछ समय तक घूमता रहा और फिर पहाड़ी क्षेत्र की ओर चला गया। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर क्षेत्रवासियों में डर का माहौल है। मंदिर परिसर में पुजारी परिवार सहित अन्य लोगो की मौजूदगी रहती हैं। वहीं प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं।ऐसे में पैंथर की मौजूदगी से श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता उत्पन्न हो गई है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग व प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में तत्काल गश्त बढ़ाई जाए। पैंथर की निगरानी के लिए टीम भेजी जाए तथा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। देर रात ओर अल सुबह न आएं पुजारी सांवरमल माली ने अपील की है कि जब तक स्थिति सामान्य न हो तब तक श्रद्धालु सुबह व रात के समय मंदिर आने-जाने में विशेष सावधानी बरती जाए। घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है। वन विभाग के अधिकारियों को कहना है कि मंदिर परिसर वन क्षेत्र में है, इसलिए यहां लेपर्ड का मूवमेंट है। इसका मूमेंट कई बार यहां देखा गया है लेकिन यह गांव की ओर नहीं जाता है जब भी कभी इसका मूमेंट गांव की तरफ हुआ तो पिंजरा लगाकर इसे पकड़ने के प्रयास किए जाएंगे।
भीलवाड़ा के हमीरगढ़ क्षेत्र स्थित पहाड़ी पर विराजमान मां चामुंडा माता मंदिर परिसर में पैंथर के मूवमेंट से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मंदिर परिसर में रह रहे लोगों एवं आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। आज सुबह करीब 6 बजे मंदिर परिसर में रहने वाले लोगों ने पैंथर की चहल-कदमी देखी। इसके बाद मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। जिसमें पैंथर मंदिर परिसर में घूमता हुआ साफ नजर आया। सीसीटीवी फुटेज से पैंथर की मौजूदगी की पुष्टि होने के बाद लोगों में भय और चिंता और बढ़ गई। पैंथर के मूमेंट से डर का माहौल बताया जा रहा है कि पैंथर मंदिर परिसर में कुछ समय तक घूमता रहा और फिर पहाड़ी क्षेत्र की ओर चला गया। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर क्षेत्रवासियों में डर का माहौल है। मंदिर परिसर में पुजारी परिवार सहित अन्य लोगो की मौजूदगी रहती हैं। वहीं प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं।ऐसे में पैंथर की मौजूदगी से श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता उत्पन्न हो गई है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग व प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में तत्काल गश्त बढ़ाई जाए। पैंथर की निगरानी के लिए टीम भेजी जाए तथा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। देर रात ओर अल सुबह न आएं पुजारी सांवरमल माली ने अपील की है कि जब तक स्थिति सामान्य न हो तब तक श्रद्धालु सुबह व रात के समय मंदिर आने-जाने में विशेष सावधानी बरती जाए। घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम भी रवाना हो गई है।