नर्सिंगकर्मियों ने CM के नाम लिखे खून से लेटर:मैरिट प्लस बोनस से नियमित भर्ती की मांग, ठेका प्रथा को बताया शोषण
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में कार्यरत संविदा नर्सिंग कर्मियों ने गुरुवार को विरोध जताया। नर्सेज ने सीएम और चिकित्सा मंत्री के नाम खून से पोस्टकार्ड भेजकर नियमित भर्ती और ठेका प्रथा समाप्त करने की मांग की। खून से लिखे 501 पोस्टकार्ड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर कार्यरत नर्सिंग कर्मियों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। राजस्थान नर्सेज भर्ती संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र प्रजापत के नेतृत्व में नर्सेज ने 501 पोस्टकार्ड खून से लिखकर मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री को भेजे। नियमित भर्ती की मांग नर्सिंग कर्मियों ने मांग की कि आगामी नर्सिंग ऑफिसर और एएनएम भर्ती मैरिट और 10, 20, 30 बोनस अंक के माध्यम से जल्द विज्ञप्ति जारी कर नियमित की जाए। नर्सेज का कहना है कि वे वर्षों से अल्प वेतन में स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं। ठेका प्रथा को बताया शोषण राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर यूनियन पाली के जिला अध्यक्ष केसर सिंह चौहान ने कहा कि वर्तमान में भर्तियों के लिए अपनाई जा रही ठेका प्रथा नर्सेज का शोषण है। बहुत कम वेतन देकर शिक्षित बेरोजगारों के साथ अन्याय किया जा रहा है। 2018 और 2023 जैसी भर्ती की मांग उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि पूर्ववर्ती भर्तियों 2018 और 2023 की तर्ज पर ही नई भर्ती जल्द निकाली जाए। नर्सिंग ऑफिसर के 12 हजार और एएनएम के 7 हजार पदों पर भर्ती मेरिट प्लस बोनस अंक के आधार पर की जाए। कई नर्सिंग कर्मी रहे मौजूद इस दौरान विनोद कुमार प्रजापत सहित कई नर्सिंग कर्मी और पदाधिकारी मौजूद रहे और अपनी मांगों को लेकर सरकार से शीघ्र निर्णय लेने की अपील की।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर बांगड़ हॉस्पिटल लगे नर्सिंग कर्मियों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सीएम एवं चिकित्सा मंत्री के नाम खून से पोस्ट कार्ड पर अपनी - पीड़ा लिखकर भेजी है। राजस्थान नर्सेज भर्ती संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र प्रजापत एवं पदाधिकारियों ने 501 पोस्टकार्ड लिखे हैं। नर्सेज ने मांग की है कि आगामी नर्सिंग एवं एएनएम की भर्ती मैरिट एवं बोनस 10,20,30 के माध्यम से जल्द से जल्द विज्ञप्ति जारी कर नियमित किया जाए। राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर यूनियन पाली के जिला अध्यक्ष केसर सिंह चौहान ने बताया कि वर्तमान में भर्तियों के लिए अपनाई जा रही ठेका प्रथा नर्सेज का शोषण है। उन्हें बहुत कम वेतन दिया जा रहा है, जो शिक्षित बेरोजगारों के साथ अन्याय है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि पूर्ववर्ती भर्तियों 2018 व 2023 की तर्ज पर ही जल्द से जल्द नई भर्ती निकाली जाए। नर्सिंग ऑफिसर 12 हजार और एएनएम के 7 हजार पदों पर भर्ती मेरिट प्लस बोनस अंक के आधार पर निकाली जाए। क्योंकि हम वर्षों से अल्प वेतन में स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं। इस दौरान विनोद कुमार प्रजापत समेत कई लोग मौजूद रहे।