बांसवाड़ा के अस्पतालों में नहीं मिले कर्मचारी,CMHO ने मांगा जवाब:पूछा-सभी एक साथ कैसे चले गए; नोटिस जारी कर मांगा जवाब
बांसवाड़ा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. खुशपाल सिंह राठौड़ शुक्रवार को पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आए। सुबह 10:30 बजे से जिले के तीन चिकित्सा संस्थानों का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कहीं कर्मचारी अपनी सीट से नदारद मिले तो कहीं दवाओं और कोल्ड चेन का रिकॉर्ड सही नहीं मिला। रिकॉर्ड संधारण में लापरवाही और बायोमेडिकल वेस्ट के गलत निस्तारण को लेकर CMHO ने कड़ी नाराजगी जताई। गोपीनाथ का गड़ा में 4 कर्मचारी नदारद मिले, कोल्ड चेन रजिस्टर भी गायब CMHO डॉ. राठौड़ ने निरीक्षण की शुरुआत गोपीनाथ का गड़ा स्थित स्वास्थ्य संस्थान से की। यहां एक साथ 4 कर्मचारी अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित मिले। मौके पर मौजूद स्टाफ ने बताया कि सभी कर्मचारी सरकारी काम से ब्लॉक कार्यालय और फील्ड में गए हुए हैं। इस पर CMHO ने नाराजगी जताते हुए सवाल किया कि सभी कर्मचारियों का एक साथ जाना कैसे उचित है? निरीक्षण के दौरान कोल्ड चेन रजिस्टर भी उपलब्ध नहीं मिला। CMHO ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। डडूका में बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन में लापरवाही इसके बाद CMHO डडूका स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर पहुंचे। यहां बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार नहीं पाया गया। इस पर डॉ. राठौड़ ने स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों में कचरा प्रबंधन को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने संस्थान में आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) प्रदर्शनी को व्यवस्थित और प्रभावी तरीके से लगाने के निर्देश भी दिए। नवापादर में रिकॉर्ड और दवाएं बिखरी मिलीं CMHO का तीसरा निरीक्षण परतापुर क्षेत्र के नवापादर स्थित जनता क्लिनिक में हुआ, जो फिलहाल एक आंगनवाड़ी केंद्र में संचालित हो रहा है। यहां हालात सबसे ज्यादा खराब पाए गए।रजिस्टर और अन्य रिकॉर्ड व्यवस्थित नहीं थे। निरीक्षण के समय 4 कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिनमें से एक बाद में पहुंचा। डॉक्टर ने आधे दिन के अवकाश का हवाला दिया, लेकिन CMHO ने रजिस्टर में अनुपस्थिति दर्ज कर दी। दवाओं का भंडारण भी पूरी तरह अव्यवस्थित मिला, जिस पर CMHO ने कड़ी फटकार लगाई। कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा निरीक्षण को लेकर CMHO डॉ. खुशपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि संबंधित कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। यदि जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।