तबादले के चार महीने बाद भी जॉइन नहीं कर रहे:एक जगह जमे रहने के चलते आई थी लिस्ट; DFO बोले- मामला देख रहे हैं
रणथंभौर टाइगर रिजर्व के पर्यटन ऑफिस में वनकर्मी काफी लंबे समय से जमे हुए हैं। इन कर्मचारियों के तबादले के लिए विशेष आदेश भी जारी किया गए। लेकिन, आदेश जारी होने के चार माह बीतने के बाद भी यह कर्मचारी पर्यटन कार्यालय में ही कार्यरत हैं। मामले को लेकर पर्यटन डीएफओ संजीव शर्मा का कहना है कि मामला पुराना है। मेरी नियुक्ति हाल ही में हुई है। इसलिए मामला दिखवाने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा। CCF ने जारी किए थे आदेश दरअसल, सीसीएफ रणथंभौर ने 18 जून 2025 को एक ही स्थान पर लम्बे समय से पदस्थापित अधिकारी / कर्मचारियों के पदस्थापन दूसरी जगह किए जाने व इनकी जगह पर अन्य कर्मचारियों पदस्थापित किए जाने के लिए निर्देशित किया गया था। इसके बाद रणथंभौर टाइगर रिजर्व के तत्कालीन डीएफओ रामानंद भाकर ने एक आदेश जारी किया था। जिसमें सोनम राजपूत सहायक वनपाल को पर्यटन से रेंज उड़नदस्ता, तपेश कुमार बैरवा वनरक्षक को पर्यटन से विस्थापन और सचिन कुमार शर्मा वनरक्षक को पर्यटन की जगह रेंज सवाई माधोपुर में लगाया गया था। 2 ने नहीं किया जॉइन इसी तरह दीनदयाल मीणा वनरक्षक को रेंज सवाई माधोपुर से पर्यटन, रेखा सैनी वनरक्षक को रेंज उड़नदस्ता से पर्यटन, नीतू चौधरी वनरक्षक को रेंज सवाई माधोपुर से पर्यटन में लगाया था। तबादला सूची के अनुसार सभी कर्मचारियों ने निर्धारित जगह पर जॉइन कर लिया। जबकि दीनदयाल मीणा और सचिन शर्मा ने जॉइन नहीं किया।
रणथंभौर टाइगर रिजर्व के पर्यटन ऑफिस में वनकर्मी काफी लंबे समय से जमे हुए हैं। इन कर्मचारियों के तबादले के लिए विशेष आदेश भी जारी किया गए, लेकिन आदेश जारी होने के चार माह बीतने के बाद भी यह कर्मचारी पर्यटन कार्यालय में ही कार्यरत हैं। यह था पूरा मामला दरअसल, सीसीएफ रणथंभौर ने 18 जून 2025 को एक ही स्थान पर लम्बे समय से पदस्थापित अधिकारी / कर्मचारीयों के पदस्थापन दूसरी जगह किए जाने व इनकी जगह पर अन्य कर्मचारियों पदस्थापित किए जाने के लिए निर्देशित किया गया था। जिस पर रणथंभौर टाइगर रिजर्व के तत्कालीन डीएफओ रामानंद भाकर ने एक आदेश जारी किया था। जिसमें सोनम राजपूत सहायक वनपाल को पर्यटन से रेंज उड़नदस्ता, तपेश कुमार बैरवा वनरक्षक को पर्यटन से विस्थापन और सचिन कुमार शर्मा वनरक्षक को पर्यटन की जगह रेंज सवाई माधोपुर में लगाया गया था। इसी तरह दीनदयाल मीणा वनरक्षक को रेंज सवाई माधोपुर से पर्यटन, रेखा सैनी वनरक्षक को रेंज उडनदस्ता से पर्यटन, नीतू चौधरी वनरक्षक को रेंज सवाई माधोपुर से पर्यटन में लगाया था। तबादला सूची के अनुसार सभी कर्मचारियों ने निर्धारित जगह पर ज्वॉइन कर लिया। जबकि दीनदयाल मीणा और सचिन शर्मा की उसी जगह पर जमें हुए हैं। मामले को लेकर पर्यटन डीएफओ संजीव शर्मा का कहना है कि मामला पुराना है। मेरी नियुक्ति हाल ही में हुई है। इसलिए मामला दिखवाने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा।