शादी के दो दिन बाद DRDO के अधिकारी की मौत:एक्सीटेंड के बाद परिवार में चार बेटियां अनाथ, कावड़ यात्रा में करंट, देखिए 2025 की बड़ी घटनाएं
साल 2025 विदा होने को है और अगर अलवर की बात करें तो यह वर्ष जिले के लिए बड़े हादसों से भरा रहा। सड़क दुर्घटनाओं ने कई परिवारों के चिराग बुझा दिए, कहीं चार बेटियां अनाथ हो गईं तो कहीं एक ही पिकअप में तीन लोग जिंदा जल गए। शादी के महज दो दिन बाद डीआरडीओ के अधिकारी की मौत ने सभी को झकझोर दिया, वहीं जहरीली शराब ने कई घरों के चूल्हे ठंडे कर दिए। सावन माह में कांवड़ यात्रा के दौरान करंट लगने से दो श्रद्धालुओं की मौत और 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की घटना ने पूरे जिले को सदमे में डाल दिया। सिलसिलेवार बड़े हादसे... बिचगांवा हादसा (24 जुलाई) सबसे पहले 24 जुलाई की वह घटना, जिसने पूरे अलवर को झकझोर दिया। सावन माह के अंतिम दिनों में लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के बिचगांवा गांव में सुबह करीब 7:30 बजे कांवड़ यात्रा निकाली जा रही थी। गांव के लोग झांकी के साथ शिवालय की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सरकारी स्कूल के पास एक वाहन में करंट का जोरदार धमाका हुआ, जिससे करंट एक वाहन से फैलकर तीन वाहनों में फैल गया। इस हादसे में 30 से ज्यादा लोग करंट की चपेट में आ गए। बिचगांवा निवासी गोपाल प्रजापत (22) और सुरेश प्रजापत (40) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई घायलों के पैरों में गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। थार ने उजाड़ा पूरा परिवार 1 नवंबर को नांगल खेड़ा गांव निवासी महेंद्र (35) अपनी पत्नी गुड्डी (35), बेटे पूर्वांश (2), भतीजी पायल (8) और खुशबू (4) के साथ चचेरे भाई मोहन के बेटे की शादी में शालीमार गए थे। रात करीब 8 बजे सभी एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। छठी मील के पास तिजारा की ओर से आ रही तेज रफ्तार थार ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। थार बाइक को करीब 200 मीटर तक घसीटती ले गई। हादसे में महेंद्र, पूर्वांश और पायल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गुड्डी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में महेंद्र की चार बेटियां अनाथ हो गईं, जो अब अपने चाचा के पास रह रही हैं। पिकअप में तीन जिंदा जले 16 दिसंबर की रात दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेस-वे पर अलवर के रैणी कट के पास एक पिकअप को ड्राइवर साइड से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पिकअप में आग लग गई। मध्यप्रदेश के सागर निवासी पदम, दीपेंद्र और हरियाणा के बहादुरगढ़ निवासी मोहित पिकअप में जिंदा जल गए। उनकी हड्डियां तक राख हो गईं। एक अन्य युवक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे जयपुर रेफर किया गया। वह पिकअप से बाहर निकलने में सफल रहा, जिससे उसकी जान बच गई। जहरीली शराब से 6 मौतें (26 से 28 अप्रैल) अलवर के सिलीसेढ़ क्षेत्र के पैंतपुर-किशनपुर में देसी हथकड़ी शराब के सेवन से तीन दिनों में 6 लोगों की मौत हो गई। शराब पीने के बाद पहले मृतकों की आंखों के सामने अंधेरा छाया और फिर अचानक उनकी मौत हो गई।प्रशासन ने मामले की जांच बैठाई। आरोप है कि अधिक मुनाफे के लालच में ठेकेदारों ने सस्ती और जानलेवा शराब बेची। शादी के दो दिन बाद डीआरडीओ अधिकारी की मौत शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र निवासी डीआरडीओ (डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन) के जॉइंट डायरेक्टर आदित्य वर्मा (31) की शादी के महज दो दिन बाद अचानक मौत हो गई।आदित्य गुरुवार सुबह करीब 5 बजे बाथरूम गए थे। काफी देर तक बाहर नहीं आने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, जहां वह अचेत अवस्था में मिले। 2025 में जिला अस्पताल का आंकड़ा जिला अस्पताल के अनुसार वर्ष 2025 में दुर्घटनाओं में 140 लोगों की मौत हुई, जिनमें 120 पुरुष और 20 महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा जिले की विभिन्न सीएचसी में दर्ज आंकड़े अलग हैं। अलवर जिले में थाना-वाइज दर्ज मुकदमे (कुल 9,874) अकबरपुर 235, अखेपुरा 38, अरावली विहार 519, बागड़ तिराहा 339, बेहतुकला 240, बड़ौदा मेव 303, साइबर थाना 24, गोविंदगढ़ 402, कठूमर 385, खेड़ली 516, कोतवाली 803, लक्ष्मणगढ़ 445, महिला थाना 128, मालाखेड़ा 543, एनईबी 396, नौगांवा 415, प्रतापगढ़ 232, रेणी 323, राजगढ़ 564, रामगढ़ 528, सदर 593, शिवजी पार्क 276, टहला 255, थानागाजी 404, उद्योग नगर 430, वैशाली नगर 311 और विजय मंदिर 227।इनमें से अधिकतर मामले चोरी से जुड़े हुए हैं।