झुंझुनूं के रविन्द्र प्रताप सिंह डारा बने DSP:राष्ट्रपति पुलिस मेडल से हो चुके हैं सम्मानित, AGTF में इंस्पेक्टर के पद पर पोस्टेड
झुंझुनूं जिले के ग्राम किशोरपुरा निवासी और राजस्थान पुलिस के अधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह डारा को राजस्थान सरकार ने पदोन्नति का तोहफा दिया है। वे अब राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) पुलिस उपाधीक्षक पद के लिए प्रमोट हुए है। राजस्थान सरकार के गृह विभाग (ग्रुप-1) द्वारा 31 दिसंबर को जारी की गई आधिकारिक सूची के अनुसार, रविन्द्र प्रताप सिंह डारा को इंस्पेक्टर से डीवाईएसपी पद पर प्रमोट किया गया है। वर्तमान में वे जयपुर स्थित एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं, जहां वे संगठित अपराध के खिलाफ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। राज्यपाल सम्मानित कर चुके रविन्द्र प्रताप सिंह डारा की बेहतरीन सेवाओं के लिए उन्हें वर्ष 2011 में राजस्थान के राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया था। पुलिस सेवा में अदम्य साहस और विशिष्ट कार्य के लिए वर्ष 2021 में उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मानों में से एक 'राष्ट्रपति पुलिस मेडल' (President’s Police Medal) से नवाजा गया। रविन्द्र प्रताप सिंह का परिवार क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। वे स्व. सुल्तान सिंह डारा (पूर्व उपजिला खेल अधिकारी) एवं भगवती डारा (पूर्व पार्षद) के पुत्र हैं। साथ ही, वे झुंझुनूं नगर परिषद के पूर्व उपसभापति वीरेंद्र डारा के छोटे भाई हैं। सहीराम धायल (पूर्व महाप्रबंधक, NHAI), रामकुमार सिहाग (पूर्व तहसीलदार), धर्मपाल डारा एवं दयाराम पूनियाँ, सुरेश कुमार मील (सीनियर नर्सिंग अधिकारी) और बंधे बॉयज ग्रुप के समस्त सदस्य ने खुशी जाहिर की है।
झुंझुनूं जिले के ग्राम किशोरपुरा निवासी और राजस्थान पुलिस के अधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह डारा को राजस्थान सरकार ने पदोन्नति का तोहफा दिया है। वे अब राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) पुलिस उपाधीक्षक पद के लिए प्रमोट हुए है। राजस्थान सरकार के गृह विभाग (ग्रुप-1) द्वारा 31 दिसंबर को जारी की गई आधिकारिक सूची के अनुसार, रविन्द्र प्रताप सिंह डारा को इंस्पेक्टर से डीवाईएसपी पद पर प्रमोट किया गया है। वर्तमान में वे जयपुर स्थित एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं, जहां वे संगठित अपराध के खिलाफ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। रविन्द्र प्रताप सिंह डारा की पहचान विभाग में एक जांबाज अधिकारी के रूप में रही है। उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली का अंदाजा उनके पास मौजूद सम्मानों से लगाया जा सकता है: उनकी बेहतरीन सेवाओं के लिए उन्हें वर्ष 2011 में राजस्थान के राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया था। पुलिस सेवा में अदम्य साहस और विशिष्ट कार्य के लिए वर्ष 2021 में उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मानों में से एक 'राष्ट्रपति पुलिस मेडल' (President’s Police Medal) से नवाजा गया। रविन्द्र प्रताप सिंह का परिवार क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। वे स्व. सुल्तान सिंह डारा (पूर्व उपजिला खेल अधिकारी) एवं भगवती डारा (पूर्व पार्षद) के पुत्र हैं। साथ ही, वे झुंझुनूं नगर परिषद के पूर्व उपसभापति वीरेंद्र डारा के छोटे भाई हैं। सहीराम धायल (पूर्व महाप्रबंधक, NHAI), रामकुमार सिहाग (पूर्व तहसीलदार), धर्मपाल डारा एवं दयाराम पूनियाँ, सुरेश कुमार मील (सीनियर नर्सिंग अधिकारी) और बंधे बॉयज ग्रुप के समस्त सदस्य ने खुशी जाहिर की है।