मंत्री आवास पर मारपीट मामला गरमाया:जाट समाज ने मंत्री पुत्र पर FIR और निष्पक्ष जांच की मांग की, पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप
डीग में गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के आवास पर हुई मारपीट का मामला गरमा गया है। मंत्री के सुरक्षाकर्मी द्वारा दर्ज एफआईआर के विरोध में रविवार को बहज गांव में जाट समाज की पंचायत हुई। पंचायत में पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई और मंत्री पुत्र को बचाने का आरोप लगाया गया। मदनलाल पहलवान ने पंचायत की अध्यक्षता की। मंत्री पुत्र ने पीड़ित परिवार से अभद्रता की वक्ताओं ने आरोप लगाया कि घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार के सदस्यों को कई दिनों तक थाने में बिठाए रखा, जबकि दूसरे पक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पूर्व उप प्रधान मनुदेव सिनसिनी ने कहा कि मंत्री पुत्र ने पीड़ित परिवार से अभद्रता की और बाद में दबाव डालकर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने यह भी बताया कि पीड़ित परिवार जब आईजी से मिलने भरतपुर गया, तो पुलिस उनका पीछा करती रही। राजनीतिक प्रभाव के दुरुपयोग का आरोप किसान नेता नेमसिंह फौजदार ने राजनीतिक प्रभाव के दुरुपयोग को गंभीर बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले दो सालों से क्षेत्र में एक विशेष समाज को निशाना बनाया जा रहा है। उनके अनुसार, मामूली विवादों को बढ़ा-चढ़ाकर राजकार्य में बाधा जैसी धाराओं में बदला जा रहा है। पंचायत में पिछली घटनाओं का जिक्र करते हुए इसे एकतरफा कार्रवाई करार दिया गया। थाने में महिला से अभद्रता लगभग दो घंटे चली पंचायत में डिप्टी एसपी सीताराम बैरवा और थाना प्रभारी रामनरेश मीना भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों से दोनों पक्षों के खिलाफ निष्पक्ष जांच, मंत्री पुत्र व उसके साथियों द्वारा कथित धमकी का अलग मामला दर्ज करने, थाने में महिला से अभद्रता के लिए माफी मांगने और दूसरे पक्ष की गिरफ्तारी तक पीड़ित परिवार के किसी सदस्य को गिरफ्तार न करने की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया, जिसके बाद पंचायत स्थगित कर दी गई। पंचायत में अवैध खनन का मुद्दा भी उठाया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में खुलेआम अवैध खनन हो रहा है, जिससे भरे वाहन गांवों से गुजरते हैं और सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं।
