बांसवाड़ा के जंगल में महिला का कंकाल मिला:चारा लेने गए बच्चों ने पहाड़ी पर देखा हड्डियों का ढेर, FSL टीम जांच में जुटी
बांसवाड़ा जिले के भुंगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गागरी और कालीकुण्ड पाड़ा के घने जंगलों में रविवार शाम पहाड़ियों के बीच महिला का कंकाल मिला। घटना की सूचना मिलते ही भुंगड़ा थानाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। चारा लेने गए बच्चों ने देखा कंकाल थानाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार शाम करीब 4 बजे पुलिस को सूचना मिली थी। पास के गांव के कुछ बच्चे जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने गए थे। इसी दौरान उनकी नजर झाड़ियों के बीच पड़े हड्डियों के ढेर और कपड़ों पर पड़ी। बच्चे घबरा गए और तुरंत गांव लौटकर परिजनों को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। दुर्गम इलाका, आम आवाजाही बेहद कम जिस स्थान पर कंकाल मिला है, वह क्षेत्र बेहद पथरीला और कठिन रास्तों वाला है। आसपास घनी झाड़ियां और पहाड़ियां हैं, जिससे वहां सामान्य तौर पर लोगों की आवाजाही न के बराबर रहती है। इसी कारण आशंका जताई जा रही है कि घटना को काफी समय बीत चुका है। FSL टीम ने जुटाए साक्ष्य मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए। प्रारंभिक जांच में कंकाल करीब 1 से 2 महीने पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने कंकाल को सुरक्षित कब्जे में लेकर बांसवाड़ा के एमजीएच अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। शिनाख्त अब तक नहीं, पुलिस की अपील पुलिस के अनुसार मृतका की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से भी महिला के परिजनों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए महिला का हुलिया सार्वजनिक किया है। थानाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया- कंकाल काफी पुराना होने के कारण शिनाख्त करना चुनौतीपूर्ण है। हमने आसपास के थानों की गुमशुदगी रिपोर्ट खंगालनी शुरू कर दी है। सोशल मीडिया के जरिए भी महिला के वारिसों की तलाश की जा रही है। किसी को भी इस महिला के संबंध में जानकारी हो, तो तुरंत भुंगड़ा थाने से संपर्क करें।
