डीडवाना-कुचामन में बोलेरो में आग लगने से युवक जिंदा जला:मौके पर ही मौत; फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू, FSL टीम ने जुटाए सबूत
डीडवाना-कुचामन जिले के रताऊ गांव में मंगलवार की रात बोलेरो गाड़ी में भीषण आग लगने से एक युवक जिंदा जल गया। लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी जल चुकी थी। हादसा रताऊ-सिंवा मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप रात करीब आठ बजे हुआ। घटना की गंभीरता को देखते हुए लाडनूं डिप्टी जितेंद्र चारण और निम्बी जोधा मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। मृतक की पहचान रताऊ निवासी जेठाराम के रूप में की जा रही है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि होना अभी शेष है। शव की स्थिति और घटना के कारणों को लेकर संशय बरकरार है, क्योंकि मृतक का शव चालक सीट के बजाय गाड़ी की बीच वाली सीट पर पाया गया है। पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक (FSL) टीम को मौके पर बुलाया। पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट के बाद ही कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फोरेंसिक जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ हो सकेगी। लाडनूं डिप्टी जितेंद्र चारण ने बताया- पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा होने के कारण पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। साक्ष्यों को सुरक्षित किया गया है। परिजनों की रिपोर्ट और वैज्ञानिक जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
डीडवाना। जिले के रताऊ गांव में मंगलवार रात एक बोलेरो गाड़ी में आग लगने से एक व्यक्ति की जिंदा जलने की दुखद घटना सामने आई है। हादसा रताऊ-सिंवा मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप रात करीब आठ बजे घटित हुआ। आग इतनी भीषण थी कि वाहन में सवार व्यक्ति को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर लाडनूं से दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जलकर कंकाल बन चुकी थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए लाडनूं डिप्टी जितेंद्र चारण और निम्बी जोधा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। हालांकि, मृतक की पहचान रताऊ निवासी जेठाराम के रूप में की जा रही है, लेकिन आधिकारिक तौर पर मृतक की शिनाख्त की पुष्टि होना अभी शेष है। शव की स्थिति और घटना के कारणों को लेकर संशय बरकरार है, क्योंकि मृतक का शव चालक सीट के बजाय गाड़ी की बीच वाली सीट पर पाया गया है।
मामले की संवेदनशीलता और तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने जांच के लिए फॉरेंसिक (FSL) टीम को मौके पर बुलाया है। एफएसएल टीम के साक्ष्य जुटाने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था या अन्य कोई कारण। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फॉरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ हो सकेगी। लाडनूं डिप्टी जितेंद्र चारण ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की बारीकी से जांच कर रही है। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा होने के कारण पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और साक्ष्यों को सुरक्षित किया गया है। परिजनों की रिपोर्ट और वैज्ञानिक जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।